मिर्गी का दौरा पड़ने से रोज़ा नहीं टूटेगा- उलमा ए किराम - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

मिर्गी का दौरा पड़ने से रोज़ा नहीं टूटेगा- उलमा ए किराम


 गोरखपुर, उत्तर प्रदेश तंजीम उलमा-ए-अहले सुन्नत द्वारा जारी रमज़ान हेल्पलाइन नंबरों पर सवाल-जवाब का सिलसिला जारी रहा। लोगों ने नमाज़, रोज़ा, जकात, फित्रा आदि के बारे में सवाल किए। उलमा किराम ने क़ुरआन व हदीस की रोशनी में जवाब दिया।

1. सवाल : रोज़े की हालत में अगर मिर्गी के रोगी को दौरा पड़ जाए तो क्या रोज़ा टूट जाएगा? (आसिफ महमूद, जमुनहिया बाग)

जवाब: रोज़ा नहीं टूटेगा। (मुफ्ती मेराज अहमद)

2. सवाल : क्या आंख में सुरमा लगाने और सर में तेल लगाने से रोज़ा टूट जाता है? (शुएब अंसारी, गोरखनाथ)

जवाब : नहीं। आंख में सुरमा लगाने और सर में तेल लगाने से रोज़ा नहीं टूटेगा अगरचे उसका मजा हलक में मालूम हो। (कारी मो. अनस)

3. सवाल : कुत्ते के काटने के बाद जो इंजेक्शन लगाया जाता है या ड्रिप चढ़ाया जाता है तो क्या इससे रोज़ा टूट जाता है? (अब्दुल, अलीनगर)

जवाब: कुत्ते के काटने का इंजेक्शन नाफ में लगाया जाता है मगर उससे रोज़ा नहीं टूटता है क्योंकि इंजेक्शन के जरिया दवा जौफे मेदा में नहीं पहुंचती और ड्रिप चढ़ाने से भी रोज़ा नहीं टूटता। (मुफ्ती मो. अजहर शम्सी)

4. सवाल : मोबाइल में क़ुरआन-ए-पाक को बेवुजू पढ़ना या छूना कैसा? (सोहेल, पहाड़पुर)

जवाब : जायज़ है। मगर अदब का तकाजा यह है कि वुजू कर लें। (मौलाना जहांगीर)

No comments