निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

 


कानपुर, आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में फहीमाबाद कॉलोनी मस्जिद के पास वार्ड 107 चमन गंज के पार्षद प्रत्याशी हाजी सय्यद आलम के नेतृत्व में निशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया! कैंप में 500 लोगों से अधिक लोगों ने लाभ उठाया जिसमें ब्लड प्रेशर, शुगर, थायराइड, नेत्र की जांच की गई  लोगों को मुफ्त में दवा भी दी गई!हाजी सय्यद आलम ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर लगाने का मकसद गरीबों असहाय लोगों को मदद पहुंचाना, इस अवसर पर दिलीप भाजी उमेश सिंह यादव , डॉ आर के तिवारी, के पी त्रिपाठी शहंशाह अहमद नसीम गुड्डू मोइन, कारी नसीम अहमद, डॉ पूजा सरोज मुनीर , डॉक्टर रुपेश, डॉ इश्तियाक रेहमानी, इत्यादि लोग मौजूद रहे!

No comments