मा0 विधायक धनघटा द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अंतर्गत लाभार्थियों को टूल किट एवं सिलाई मशीन का किया गया वितरण - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

मा0 विधायक धनघटा द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अंतर्गत लाभार्थियों को टूल किट एवं सिलाई मशीन का किया गया वितरण

 


संत कबीर नगर  विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत के प्रशिक्षण प्राप्त 200 लाभार्थियों को टूलकिट सिलाई मशीन मा0 विधायक धनघटा गणेश चौहान के कर कमलों द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मा0 विधायक धनघटा ने कहा कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना उ0प्र0 सरकार की एक महात्वाकॉक्षी योजना है। इस योजना  के तहत उपरोक्त विधा में जुड़े कारीगरों को प्रशिक्षण के उपरान्त टूलकिट प्रदान किया गया है, ताकि ये कारीगर अपने तकनीक का प्रयोग करते हुए स्वरोजगार स्थापित करके अन्य लोगो को भी रोजगार से जोड़े। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग राज कुमार शर्मा, राम किशोर प्राचार्य, मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र, खजनी गोरखपुर,  पंकज कुमार पाण्डेय, आशीष कुमार सिंह, जितेन्द्र कुमार एवं लाभार्थीगण आदि उपस्थित रहे।


No comments