जनसमस्याओं को लेकर सर्वहित व्यापार मंडल ने क्षेत्रीय विधायक को ज्ञापन सौंपा
लखनऊ वृन्दावन सेक्टर 6, नीलमथा रोड सर्वहित व्यापार मंडल के पधादिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार यादव के नेतृत्व में क्षेत्रीय विधायक राजेश्वर सिंह मुलाकात कर विधायक को क्षेत्रीय समस्याओं का ज्ञापन सौपा, वृन्दावन सेक्टर 6, नीलमथा रोड सर्वहित व्यापार मंडल के के अध्यक्ष गणेश पाल ने विधायक जी को बताया कि चौधरी एनक्लेव के समीप पुलिया सकरी व क्षतिग्रस्त है, और वहाँ स्ट्रीट लाइट न होने के करण अँधेरा रहता है। जिसकी वजह से आये दिन वहाँ दुर्घटनाए होती रहती है , जिसकी वजह से व्यापारियों और आम जनमानस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, यदि पुलिया का चौडीकरण हो जायेगा और स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था हो जाएगी तो दुर्घटनाए रुक जाएगी, जिससे लोगो की जान-माल की हानि रुक जाएगी विधायक ने व्यापारियों की समस्या को सुनते हुए जल्द निस्तारण का आश्वाशन दिया विधायक राजेश्वर सिंह को ज्ञापन देने वालो में प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार यादव,महोम्मद इरशाद, गणेश पाल,अजय पाल , ललित पाल, राघवेंद्र, विनोद यादव,अजय वर्मा, सौरभ गुप्ता, संतोष वर्मा, संदीप गौड़ आदि व्यापारी शामिल रहे।
Post a Comment