सात साल बाद सपा कार्यालय पहुंचे शिवपाल यादव, अखिलेश की गैरहाजिरी में चाचा ने संभाली विधायक दल की कमान - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

सात साल बाद सपा कार्यालय पहुंचे शिवपाल यादव, अखिलेश की गैरहाजिरी में चाचा ने संभाली विधायक दल की कमान

 


अखिलेश से मनमुटाव खत्म होने के बाद सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पर करीब सात साल बाद रविवार को बैठक में पहुंचे। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की गैर हाजिरी में आयोजित विधायक दल की बैठक की चाचा शिवपाल ने अध्यक्षता की। शिवपाल सिंह यादव ने कहा, अब आजीवन समाजवादी पार्टी के लिए काम करूंगा। हम सबको मिलकर 2024 के लिए मजबूती से मैदान में उतरना है। रामचरित मानस को लेकर चल रहे विवाद पर शिवपाल सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं को विराम लगाने की बात कही। उन्होंने कहा, कि इस मामले में किसी भी कार्यकर्ता को कोई बयान नहीं देना है। उन्होंने कहा, सरकार हर मुद्दे पर विफल है, उसके बावजूद भी जनता की सुनवाई नहीं हो रही है। शिवपाल यहीं नहीं रुके, उन्होंने कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव को लेकर लक्ष्य भी तय किया। शिवपाल सिंह यादव ने कहा, हम लोकसभा चुनाव में करीब 40 सीटें जीतेंगे।

No comments