अधिवक्ताओं द्वारा अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम को शीर्घ लागू कराये जाने की मांग - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

अधिवक्ताओं द्वारा अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम को शीर्घ लागू कराये जाने की मांग

 


कानपुर नगर, लगातार अधिवक्ताओं पर हो रहे हमले, जिसमें दो दिन पूर्व प्रयागराज की घटना का हवाला देते हुए कानपुर लायर्स एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कानपुर जिलाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया गया।

 इस दौरान लायर्स एसो0 के अध्यक्ष पं0 रविन्द्र शर्मा ने कहा कि अधिवक्ता और उनके परिजनों पर लगतार हमले हो रहे है और हत्यायें तक की जा रही है। अधिवक्ता तथा उनके परिवारो की सुरक्षा के लिए अभी तक अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू नही किया गया है। मांग करते हुए कहा कि कृष्ण कुमार एडवोकेट के परिजनों को सुरखा मुहैया कराते हुए परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और 50 लाख की आर्थिक सहायता तत्काल उपलब्ध कराई जाये साथ ही अधिवक्ता सरंक्षण अधिनियम तत्काल लगाू कराये जाने हेतु केंद्र सरकार को आवश्यक कदम उठाने हेतु आवश्यक कार्यवाही की संस्तुति की जाये। इस अवसर पर पं0 रविन्द्र शर्मा,  कानपुर बार ऐसा0 अध्यक्ष नरेश चन्द्र त्रिपाठी अनुराग श्रीवास्तव महामंत्री बृज नारायण निषाद अनूप शुक्ला सचिन अवस्थी बंदना सोलंकी पवन अवस्थी  सहित अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे।


No comments