टेण्डरफुट मॉडल स्कूल का वार्षिक उत्सव का आयोजन
कानपर , टेण्डरफुट मॉडल स्कूल चमनगंज का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन पालिका स्टेडियम बृजेन्द्र स्वरूप पार्क में सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर बच्चों ने खेलकूद प्रतियोगिता के साथ रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया बच्चों की चेयर रेस, आलू रेस, बाधा रेस, 100 मीटर, 200 मीटर व 400 मीटर रेस हुई। प्रतियोगिता में ओवर आल चैम्पियनशिप सीनियर ब्वायज़ मो० अमान जूनियर व्याज जीशान अली सीनियर गर्ल्स अनाया फातिमा, जूनियर गर्ल्स तहसीन !कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रियंका अवस्थी अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने अपने सम्बोधन में कानपुर बच्चों के कार्यक्रम देखकर भूरि-भूरि प्रशंसा की और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी।मो. अश्फाक हुसेन खा कार्यक्रम के अध्यक्ष रिटायर्ड सिंपल एच एम पीजी कॉलेज) बच्चों को हिदायत दी कि खेलकूद के साथ-साथ पढ़ाई में भी खूब ध्यान दें और आगे चलकर अपने स्कूल, अभिभावक व देश का नाम रौशन करें।इस अवसर पर बच्चों के अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित थे और बच्चों के कार्यक्रम को सराहा। समारोह के अंत में मुख्य अतिथि द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया।स्कूल के तरफ से सभी बच्चों एवं उनके अभिभावको को जलपान कराया गया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के प्रबंधक ए० के० रिजवान ने सभी अभिभावकगण का शुक्रिया। अदा किया। समारोह का समापन राष्ट्रीय गान गाकर किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित लोगों में लियाकत अली (सभासद), सय्यद जाहिद इरफान, एसके रिजवान टिंकू शाह, मो० सलीम, सय्यद फरहान, अरशद अली, पप्पू खान आदि लोग उपस्थित थे।
Post a Comment