सीता माता धाम सेवा समिति सरायभोगी द्वारा किया गया महा प्रसाद का वितरण - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

सीता माता धाम सेवा समिति सरायभोगी द्वारा किया गया महा प्रसाद का वितरण

 मछलीशहर, जौनपुर, उत्तर प्रदेश।


जनपद के तहसील मछलीशहर अंतर्गत ब्लाक सुजानगंज के सरायभोगी बाजार स्थित सीता माता धाम सेवा समिति सरायभोगी के तत्वावधान में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाप्रसाद का वितरण व रंगारंग कार्यक्रम किया गया। बताते चले कि सीता माता सेवा समिति के द्वारा महाशिवरात्रि के अवसर पर सभी पदाधिकारी एक साथ मिल जुल कर महाशिवरात्रि का यह पावन पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया और रंगारंग कार्यक्रम भी असफाक सरगम ने अपने भजन के माध्यम से पस्तुत किया जिसमें 150 किलों गाजर का शुद्ध हलवा श्रद्धालुओं को वितरण किया गया। बताते चले कि सीता माता सेवा समिति के प्रबंधक सत्यप्रकाश चतुर्वेदी व कोषाध्यक्ष प्रेमनाथ यादव ने बताया कि सीता माता सेवा समिति द्वारा हम लोग प्रति वर्ष महाशिवरात्रि के दिन 150 किलों से 200 किलों तक सभी महादेव के भक्तों एवं आए हुए सभी श्रद्धालुओं को निष्ठा पूर्वक प्रसाद वितरण किया जाता है। यह कार्यक्रम सुबह नौ बजे शुरुआत कर पूरे दिन अनवरत चलता रहा। और सभी महादेव के भक्त श्रद्धा पूर्वक प्रसाद ग्रहण किया। 

इस अवसर पर उपस्थित सीता माता सेवा समिति के अध्यक्ष धीरज सिंह, उपाध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह ,सचिव /प्रबन्धक सत्यप्रकाश चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष प्रेमनाथ यादव, सलाहकार आनंद मिश्रा, कमल कुमार सिंह, जय प्रकाश यादव, कमलेश पटेल, डीके मिश्रा ,गुलाब उपाध्याय, राहुल सिंह, (Apo) उपस्थित रहे। सीता माता सेवा समिति के पदाधिकारियों द्वारा आऐ हुऐ सभी भक्तगणों का आभार व्यक्त किया ।

No comments