जलसा मेराजुन्नबी सल्लल्लाहू अलैही वसल्लम का हुआ आयोजन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

जलसा मेराजुन्नबी सल्लल्लाहू अलैही वसल्लम का हुआ आयोजन

 


मछलीशहर, जौनपुर, उत्तर प्रदेश मछलीशहर का 67वा तारीखी अजीमुशशान जश्ने मेराजुन्नबी जलसे का आयोजन जामा मस्जिद के मैदान में सीरत कमेटी द्वारा   आयोजित किया गया । उक्त कार्यक्रम की शुरुवात हाफ़िज़ अब्दुल्लाह ने कुरान की तिलावत से किया ।इसी क्रम में इस्लामिक धर्मगुरु मौलाना अजीमुर्रहमान कासमी ने  बयान करते हुए कहा कि 27 रजब की इसी रात नबी-ए-पाक को पांच वक्त की नमाजों का तोहफा मिला। मुसलमान अगर तरक्की चाहते हैं तो नमाज को कायम करें। हमें चाहिए कि अल्लाह और रसूल की तालीमात पर मुकम्मल बेदारी के साथ अमल करें। और कहा कि मुसलमान कुरान व हदीस की शिक्षा के मुताबिक जीवन गुजारें।। इसी क्रम में मछलीशहर की समस्त अंजुमन ने रात भर नाते नबी पढ़कर महफिल को गुले गुलजार किया और जलसे को कामयाब बनाया। कार्यक्रम का संचालन शमशुल इस्लाम ने किया इस मौके पर हाजी इमरान खान,चेयरमैन प्रतिनिधि महमूद आलम, जियाउद्दीन अंसारी, अरबाज, साजिद इकबाल, रिजवान खान ,फैजान खान, एजाज खान,कल्लू खान ,आरिफ अंसारी, राशिद खान ,हाफिज अफजल सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।


No comments