जिलाधिकारी से मिलकर समय से आदेश पालन की मांग करी - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

जिलाधिकारी से मिलकर समय से आदेश पालन की मांग करी


 कानपुर, अभिभावक न्याय मोर्चा के बैनर तले संयोजक अभिमन्यु गुप्ता व संयोजक राकेश मिश्रा के नेतृत्व में अभिभावकों ने जिलाधिकारी कानपुर से मुलाकात कर 15 फीसदी फीस वापसी के विषय पर विस्तार से चर्चा करते हुए उच्च न्यायालय के आदेश और शासनादेश के अनुसार कड़ाई से पालन करवाने के लिए मांगपत्र सौंपा।अभिमन्यु ने कहा की अभी तक स्कूल आदेश को मानने को तैयार नहीं हैं और प्रशासन के स्तर पर कोई गंभीर कार्यवाही भी नहीं दिख रही।अभिभावक न्याय मोर्चा के संयोजक अभिमन्यु गुप्ता और राकेश मिश्रा जिलाधिकारी विशाख जी से उच्च न्यायालय के आदेश व शासनादेश पर हुई कार्यवाही के बारे में जानने गए थे।पर जिलाधिकारी ने बताया की उनकी जानकारी में अभी तक शासनादेश नहीं आया।जिस पर अभिमन्यु गुप्ता ने उनको उच्च न्यायालय व शासनादेश की प्रति दी।जिलाधिकारी ने सभी आदेशों को पढ़ा।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की उच्च न्यायालय के आदेश के कड़ाई व ईमानदारी से पालन करवाने के लिए अभिभावक जिलाधिकारी पर ही आश्रित हैं।अभिमन्यु ने कहा की अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं दिखी।स्कूल अभिभावकों को गैर गंभीर जवाब देते हैं और कहते हैं की हमें कोई आदेश नहीं है।अभिमन्यु ने कहा की अभिभावक अभी भी संशय में हैं।6 मार्च से पहले आदेश का क्रियान्वन हो जाना चाहिए पर कोई गंभीर कार्यवाही नहीं दिख रही।राकेश मिश्रा ने कहा की अभिभावक मजबूर होकर माननीय उच्च न्यायालय अवमानना के लिए जाएंगे यदि उनके अधिकारों का हनन हुआ।जिलाधिकारी विशाख जी ने तत्काल कार्यवाही का आश्वासन देते हुए डीआईओएस कानपुर को कार्यवाही के लिए आदेश दिया ।जिलाधिकारी ने कहा की निश्चिंत रहिए आदेश का कड़ाई से पालन होगा और अभिभावकों को न्याय मिलेगा।अभिमन्यु गुप्ता,राकेश मिश्रा,विनय कुमार,सुनील यादव,प्रदीप तिवारी,अमित चढ्ढा आदि थे।


No comments