अपना दल एस कैंप लगाकर सुनेंगे जनता की समस्या - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

अपना दल एस कैंप लगाकर सुनेंगे जनता की समस्या

 अधिकारियों की चल- अचल सम्पत्तियों की जांच करवाई जाए: अपना दल(एस)



कानपुर, अपना दल (एस) जिला कानपुर महानगर द्वारा जनसमस्या समाधान हेतु जिला कानपुर महानगर में जगह जगह कैंप लगाकर लोगों की समस्याएं सुनेंगे और जो भी समस्याएं होगी उनसे सम्बंधित अधिकारियों से मिलकर निदान करवाएंगे।अपना दल (एस) जिला कानपुर महानगर अध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव के तत्वाधन पर जिला कमेटी को जनता की तमाम शिकायत पर कानपुर विकास प्राधिकरण के कुछ भ्रष्ट अधिकारीयों ने कई अवैध निर्माण कराये और निरंतर करवा रहे है. हम आपके माध्यम से उन अधिकारीयों को 72 घंटों की मोहलत देते है कि जो भी अवैध निर्माण शहर में वर्तमान में हो रहे है. उन्हें रोक कर तत्काल कार्यवाही करें, अन्यथा जिला कमेटी द्वारा जो भी सर्वे में अवैध निर्माण बिलडिंग की रिपोर्ट है वह जिला कमेटी द्वारा शासन प्रशासन को प्रस्तुत कर कार्यवाही करने की मांग करेंगे और उच्च अधिकारियों एवं सम्बंधित मंत्री, जिला प्रभारी मंत्री व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से शिकायत करेंगे आपकी जानकारी में इससे पहले भी कई घटनाएं हो चुकी है, तमाम अवैध तरीकों से लोगो के मकान व बिलडिंग बनवायी और सरकार के हस्तक्षेप के बाद उनपर बुलडोजर चलवाया गया, जिससे वर्तमान में विरोधी पार्टियों के लोगों को बुलडोज़र पर विरोध करने का मौका दिया गया, एक तरफ जहाँ गरीब आम आदमी जो कि अपनी मेहनत मजदूरी करके जब अपने भवन का निर्माण करता है तो यही भ्रष्ट अधिकारी अपने जे० ई० और सुपरवाइजर को भेज कर उनका निर्माण रुकवा देते है और अपनी जिम्मेदारी व ईमानदारी से कार्य करने का खुद ही सर्टिफिकेट देते हैं. जबकि दूसरी तरफ मोटी रकम लेकर कानपुर विकास प्राधिकरण के मानकों के नियमों का उलंघन करवा रहे है. ऐसे अधिकारियों के खिलाफ अब अपना दल (एस) जिला संघठन पुनर्जोर विरोध करता है और शासन प्रशासन से अनुरोध करता है कि सख्त से सख्त कार्यवाही कर इन अधिकारियों की चल अचल सम्पत्तियों की जांच करवाई जाए। वार्ता में प्रदेश सचिव अंकिता सचान, महानगर अध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव जिला महासचिव हेमंत चौहान, जिला सचिव सूरज मिश्रा इटली में मौजूद रहे!



No comments