बिना दाने की मोमफली जैसा बजट: विनय कोरी
कानपुर, दिशाहीन बजट जिसमें न वर्तमान की समस्याओं का सुलझाव है न भविष्य का रास्ता, न रोज़गार है न उसका विचार… ऐसे कैसे बनेगी 1 ट्रिलियन की इकॉनमी?कमजोर बेसहारा लोगों के लिए कोई प्रावधान नहीं ना तो किसानों के लिए अतिरिक्त बजट और ना ही बेरोजगारों के लिए आय के स्रोत स्वास्थ्य सेवाएं से दूरी बजट में किसान ,नौजवान , बेहतर शिक्षा और व्यापार की कोई बात नही कहना है अपने कोरी समाज के साथ साथ सर्व समाज के लिए सरल स्वभाव वाले बिल्हौर विधानसभा के लोकप्रिय कद्दावर नेता विनय कोरी का उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में न तो सड़कों का विस्तार हुआ ना ही ग्रामीण क्षेत्रों में आवासों का वही गांव में नलकूपों से और बिजली से सरकार ने दूरी बना रखी है यही हाल व्यापार का यातायात की समस्याओं के लिए कोई रोडमैप नहीं है वही सरकार को चाहिए था कि बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार मुहैया कराएं पर्यटन स्थल के लिए बजट तो दिया है लेकिन भाजपा सरकार उसको धरातल पर नहीं उतारना चाहती कानून व्यवस्था के लिए भी लचर बजट दिया है प्रदेश में महिलाओं बेटियों पर हो रहे अत्याचार के लिए भी कोई अलग से प्रावधान नहीं है बुजुर्गो और दिव्यांगों से भी दूरी बनाई हुई है मेट्रो के लिए बात कर रहे हैं वह पूरे प्रदेश में समाजवादी सरकार द्वारा चलाई गई परियोजना है जो अपना बता रहे हैं अगर सरकार चाहती तो मेट्रो कब के बन के तैयार हो चुके होते हैं लगातार प्रत्येक वर्ष विकास पर होने कार्यों के साथ-साथ मनरेगा माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों का बजट भी घटाते जा रहे हैं जैसे जैसे गर्मी पड़ती जाती है पेयजल की और सिंचाई की पूरे प्रदेश में त्राहि-त्राहि मच जाती है उसके लिए भी कोई खास योजना नहीं बनाई गौ माता के नाम से चल रही सरकार ने गायों के लिए भी कुछ नहीं दिया यह बजट नहीं केवल दिखावा है क्योंकि इनका अगला मिशन 2024 चुनाव का है बजट के सहारे सरकार केवल अपनी ही झोली भरेगी क्योंकि अभी हाल ही में 34 लाख करोड़ के एमओयू हुए हैं, बजट में न तो कोई आय के स्रोत हैं न कोई मेडिकल कॉलेज है ना तो कोई इनसे ना ही आईआईटी हैं और ना ही कोई इंडस्ट्रीज है इसलिए यह बजट पूर्ण रूप से धोखा ही हैऔर आम जनमानस किसान नौजवान व्यापारी सब के सब ठगे महसूस कर रहे हैं बजट बिल्कुल वैसा ही है जैसे "हरी मटर में कीड़ा" देखने में तो अच्छा लग रहा है लेकिन अंदर से बहुत जहरीला है
Post a Comment