सादुल्लाह नगर 03 वर्ष से गुमशुदा लड़के को थाना सादुल्लाह नगर पुलिस के सहयोग से उसके परिजनों से मिलाया गया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

सादुल्लाह नगर 03 वर्ष से गुमशुदा लड़के को थाना सादुल्लाह नगर पुलिस के सहयोग से उसके परिजनों से मिलाया गया

 


रिपोर्ट मोहम्मद सलमान 

 बलरामपुर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार व क्षेत्राधिकारी उतरौला  उदयराज सिंह को जारिए सोशल मीडिया से जानकारी प्राप्त हुई कि एक लडका रमन कुमार जो पंजाब में घूमते हुए मिला है, अपने गांव एवं परिजनों का नाम नहीं बता पा रहा है थोड़ा मंदबुद्धि का है जो अपने को सादुल्ला नगर के पास का निवासी होना बता रहा है उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सादुल्लाह नगर बृजानन्द एवं थाना सादुल्ला नगर के कर्मचारियों द्वारा थाना क्षेत्र में घूम-फिर कर उस लड़के की फोटो की पहचान कराई गई तो बीट हेड कांस्टेबल अजय कुमार सिंह ने इसकी पहचान रमन कुमार पुत्र मोतीलाल उम्र करीब 18 वर्ष निवासी दतलूपुर थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर के रूप में इस बच्चे की पहचान कराने में सफल रहेl उक्त गुमशुदा बालक के चचेरे भाई रामचरण पुत्र हीरालाल ने बताया कि करीब 03 वर्ष पूर्व रमन अपने भाई के साथ मुम्बई गया था वहीं से गायब हो गया था l चचेरे भाई हरिचरण ने बताया कि इस बच्चे के माता पिता की मृत्यू पूर्व में हो चुकी है जिसके दो सगे भाई रवि कुमार व पवन कुमार दोनों लुधियाना में नौकरी करते है। इस प्रकार सादुल्लानगर पुलिस द्वारा लडके के परिजनो का पता लगाकर उनके बच्चे को मिलवाया गया । पुलिस की इस मानवीय कार्य की गुमशुदा बालक रमन कुमार के परिजन व क्षेत्र के व्यक्तियो द्वारा सराहना की गयी।


No comments