क्रांतिकारी के सम्मान में हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल कोतवाली स्थित शहीद सरदार अली खान शहीद स्थल पर पहुंचा निरीक्षण किया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

क्रांतिकारी के सम्मान में हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल कोतवाली स्थित शहीद सरदार अली खान शहीद स्थल पर पहुंचा निरीक्षण किया

 


गोरखपुर, उत्तर प्रदेश क्रांतिकारी के सम्मान में हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल कोतवाली स्थित शहीद सरदार अली खान शहीद स्थल पर पहुंचा निरीक्षण किया  6 दिन बाकी है 26 जनवरी में 26 जनवरी को याद किया जाएगा शहीद क्रांतिकारी सरदार अली खान को झंडारोहण होगा ऐसे में गोरखपुर जिला अधिकारी को एक ज्ञापन 2 दिन पहले हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी अध्यक्ष शाकिर अली सलमानी के नेतृत्व में सौंपा गया मांग किया गया जल्द से जल्द कोतवाली स्थित शहीद सरदार अली खान के शहीद स्थल की बाउंड्री सही करा दिया जाए ताकि कोई गंदे जानवर अंदर ना जाए और जो शहीद के सीने के पास  शौचालय की टंकी पड़ी है जिससे बदबू और मल मूत्र निकल रहा बदबू फैल रही है उसको तत्काल प्रभाव से पटवा या जाए आज जब निरीक्षण में हम लोग पहुंचे तो गंदगी का अंबार लगा हुआ है शौचालय की टंकी से गंदगी फुटकर निकल रही है बाउंड्री टूटी हुई है स्थिति बहुत दयनीय है इस मौके पर डॉ. स्वामी विनय त्रिपाठी स्वामी विवेकानंद  मिशन के प्रभारी ने कहा कि हम सब मिलजुलकर गोरखपुर के माटी के लाल क्रांतिकारी शहीद सरदार अली खान के इस शहीद स्थल को शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित कर आएंगे कि इधर ध्यान दें और बाउंड्री कराएं सफाई कराएं और शौचालय की टंकी को तत्काल पाते क्योंकि 26 जनवरी से पहले पहले शहीद के सम्मान में यह कदम  नगर आयुक्त को उठाना चाहिए इस मौके पर इंजीनियर मिन्नत गोरखपुरी भारत मानव अधिकार संगठन राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि बहुत अफसोस की बात है कि नगर निगम स्वच्छता और सफाई की बात करता है मगर यही नाक तले एक क्रांतिकारी के शहीद स्थल पर गंदगी का अंबार लगा है  शौचालय की टंकी पार्टी नहीं गई स्थिति इतनी दयनीय है। 

युवा जन कल्याण समिति के अध्यक्ष कुलदीप पांडेय ने कहा कि क्रांतिकारियों का सम्मान तभी होगा जब उनके शहीद स्थल को शहीद स्मारक घोषित किया जाए और बाउंड्री वाल चलाई जाए और वहां पर जनप्रतिनिधि 26 जनवरी और 15 अगस्त को ध्वजारोहण करें। 

हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी का प्रतिनिधिमंडल शाकिर अली सलमानी के नेतृत्व में पहुंचकर निरीक्षण के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अब हम लोग शनिवार को 11:00 बजे नगर आयुक्त महोदय से मिलेंगे और एक ज्ञापन सौंपेंगे क्रांतिकारी के सम्मान में सभी लोग कदम बढ़ाएंगे। 

इस मौके पर सैयद इरशाद अहमद, विनय दुबे ,धीरज दुबे मिन्नत गोरखपुरी , संजय मिश्रा, सोनू मिश्रा, अरशद जमाल सामानी, सोहराब खान, कुलदीप पांडेय आदि उपस्थित रहें।

No comments