हिंदू मुस्लिम ने खिचड़ी बाँट कर मनाई मकर संक्रांति - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

हिंदू मुस्लिम ने खिचड़ी बाँट कर मनाई मकर संक्रांति

 


कानपुर, हिंदू मुस्लिम एकता संगठन के तत्वाधान में मकर संक्रांति के अवसर पर हिंदू मुस्लिम सद्भावना का संदेश देते हुए दोनों संप्रदाय के लोगों ने आम जन मानस में खिचड़ी का वितरण किया । इस अवसर पर संगठन के सदर ( अध्यक्ष ) सिद्धार्थ काशीवार ने कहा कि हम सदैव से प्रयासरत हैं की आपसी प्रेम से ही राष्ट्र का उत्थान संभव है ॥ और हर राष्ट्रीय  पर्व को हिंदू मुस्लिम मिल कर हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं

इस अवसर पर सिद्धार्थ काशीवार , अजय तिवारी , इमरान शेख , राम शंकर वर्मा,अरविंद गुप्ता , सौरव गुप्ता , सैयद वसीमुद्दीन , इक़बाल रायनी , सुनील अग्रवाल , दीपक गुप्ता ,  मो नफ़ीस , मो सल्लाम , मो सलमान , मजीदा , शमीम , मो ज़हूर , मो नासिर , सैयद मो उमर , फरूख अली , हर्ष यादव,शिवा वाल्मीकि,अलका मिश्रा आदि उपस्थित रहे!


No comments