गरीब नवाज के उर्स पर लंगर-ए-आम का आयोजन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

गरीब नवाज के उर्स पर लंगर-ए-आम का आयोजन

 


कानपुर, ख्वाजा ख्वाजा कहते हैं हिंदुस्तान में रहते हैं हिंद के वली ख्वाजा गरीब नवाज चिश्ती रहमतुल्लाह आले के उर्स के मौके पर पूरे हिंदुस्तान में ख्वाजा का लंगर बट रहा है शहर में चैनो अमन की दुआएं मांगी गई कई जगह तो सभी धर्मों के लोगों ने कुल शरीफ में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई सूत्रों की मानी जाए तो गरीब नवाज का कर्म सभी धार्मिक लोगों के ऊपर हैं अजमेर में सभी धर्मों के लोग अपनी अपनी हाजिरी लगाते हैं! उर्स के मौके पर मछरिया गढ़ि पुराना चौराहे पर क्षेत्रवासियों ने लंगर-ए-आम का आयोजन किया गया! जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय लोक दल के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान ने कुल शरीफ के बाद लोगों को लंगर तस्कीम किया! डॉ0 नौशाद सिद्दीकी, डॉ0 सुहेल चौधरी वसीम रजा छोटे भैया मोहम्मद नसीम रिजवान अली  आदि लोग मौजूद रहे!


No comments