जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उद्योग बंधु समिति की बैठक हुयी आयोजित
संत कबीर नगर जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुयी । बैठक में उपायुक्त उद्योग / सदस्य सचिव द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि सम्बन्धित विभागों को निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों की सूची विभागवार उपलब्ध करा दी गयी है । जिस पर जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित विभागों को निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों को यथाशीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। उपायुक्त उद्योग द्वारा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न स्वरोजगारपरक योजनाओं यथा- प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद वित्तपोषण योजना की प्रगति के सम्बन्ध में समिति को अवगत कराया गया जिलाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित अग्रणी जिला प्रबन्धक को निर्देशित किया गया कि बैंक शाखाओं से संपर्क कर यथाशीघ्र प्रगति में सुधार करते हुये लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति समयबद्ध सुनिश्चित करायें। उपायुक्त उद्योग द्वारा समिति को नई औद्योगिक नीति एमएसएमई - 2022 के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया, तथा यह भी बताया गया कि दिनांक 23.01.2023 को जनपद स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अधिक से अधिक पूँजी निवेश को आकर्षित करने की दिशा में प्रयास किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि अब तक 39 इकाईयों का रू0 1014 करोड़ का इन्वेस्टमेन्ट हेतु प्रस्ताव प्राप्त हुआ जिनका एम0ओ0यू0 कराया जा रहा है। इसी क्रम में बैठक में उपस्थित अध्यक्ष अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल, संत कबीर नगर श्रवण अग्रहरि द्वारा अनुरोध किया गया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में व्यापारी बन्धुओं को भी जोड़ा जाये। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया गया कि व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों से सम्पर्क करते हुए उन्हे भी इस मुहिम में जोड़ा जाये। बैठक में उपस्थित अध्यक्ष, उoप्रo एसोसिएशन इण्डिस्ट्री अरविन्द पाठक द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि उद्यमियों के सहयोग से औद्योगिक क्षेत्र खलीलाबाद में जनपद स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन में उनके एसोसिएशन द्वारा सक्रिय सहयोग किया जा रहा है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा बैठक में उपस्थित औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों / व्यापारी संगठनों / उद्यमियों से जनपद में अधिक से अधिक निवेश करने हेतु अनुरोध किया। बैठक में उपायुक्त उद्योग राज कुमार शर्मा, अग्रणी जिला प्रबन्धक दिवाकर पाण्डेय, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड, दिव्य रंजन, ए0आई0जी0 स्टाम्प राकेश कुमार सिंह, उपायुक्त वाणिज्य कर विनय कुमार गुप्त, गुलाम रब्बानी, शासन द्वारा नामित सदस्य बबलू गुप्ता, उद्यमी संगठन के सुभाष शुक्ला, अरविन्द पाठक, जिला कृषि अधिकारी पी.सी. विश्वकर्मा, जिला उद्यान अधिकारी संतोष दुबे, श्रवण अग्रहरि, विनीत चढ्ढा, अमित जैन, एवं सम्बनधित अधिकारीगण एवं उद्यमीगण आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment