स्वर्गीय राजकुमार के परिवार को बुलाकर अखिलेश यादव ने संतावना दी आर्थिक मदद की
कानपुर नगर,समाजवादी पार्टी के संरक्षक आदरणीय स्वर्गीय नेताजी के आकस्मिक निधन पर कानपुर महानगर के मर्दनपुर गांव इस्पात नगर महरबानसिंह के पुरवा छेत्र के निवासी स्वर्गीय रामकुमार यादव ने नेताजी के आकस्मिक निधन की घटना को सुनकर पांडव नदी में कूद कर आत्महत्या कर ली थी। जिनका शव 16 वे दिन थाना सांड के अंतर्गत बरामद हुआ उनके अंतिम संस्कार वाले दिन दिनांक 27 अक्टूबर 2022 को उनकी बड़ी बेटी का भी देहांत सर पर चोट लगने के कारण हुआ जिसकी जानकारी महानगर अध्यक्ष डॉ० इमरान ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को निरंतर अवगत कराते रहें आज दिनांक 12 जनवरी 2023 को लखनऊ पार्टी कार्यालय पर दुखी परिवार को बुलाकर संतावना दी आर्थिक मदद की व आगे आगे परिवार की मदद करने का आश्वासन दिया परिवार के साथ मृतक की पत्नी उनकी तीन बेटियों के साथ कानपुर महानगर अध्यक्ष डॉ० इमरान नगर अध्यक्ष, मोनू गुप्ता नगर महासचिव, अरविन्द यादव,निखिल यादव, श्रेष्ठ गुप्ता, मुन्ना बरकती,अमर यादव, नूरी मालिक, जमालुद्दीन जुनैदी मौजूद रहे।
Post a Comment