अल्प व्यस्क बंदियों को हैं भी है शिक्षा का अधिकार-अपर जिला जज - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

अल्प व्यस्क बंदियों को हैं भी है शिक्षा का अधिकार-अपर जिला जज

 


संत कबीर नगर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विकास गोस्वामी द्वारा जिला कारागार संत कबीर नगर का निरीक्षण किया गया। जिला कारागार में निरुद्ध अल्पव्यस्क बंदियों तथा महिला बंदियों के साथ रहने वाले बच्चों से मिलकर उनसे बात चीत की गई, तथा उनके पठन पाठन हेतु की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। जिला कारागार में तैनात अध्यापक सतीश यादव से शिक्षण कार्य के संबंध में वार्ता की गई तथा शिक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की बाधा आने पर जिला प्राधिकरण को पत्राचार करने हेतु निर्देशित किया गया। अन्य बंदियों के बैरक, पाकशाला, तथा जेल के चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया। चिकित्सालय में भर्ती कुछ बुजुर्ग बंदियों ने सायटिका, गठिया आदि से सम्बन्धित बीमारी बतायी जिसके बावत फार्मासिस्ट को आवश्यक उपचार हेतु निर्देशित किया गया। पाकशाला में पक रहे पकवान का भी निरीक्षण किया गया तथा जेलर को साफ-सफाई एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के समय, कारागार अधीक्षक जी०आर० वर्मा, जिला उप कारागार कमल नयन सिंह, फार्मासिस्ट डी0पी0 सिंह, जेल वार्डर सिद्धार्थ व देवेश, जिला प्राधिकरण के तरफ से प्राधिकरण से विद्याधर, महेश कुमार उपस्थित रहें।


 

No comments