क्रांतिकारी शहीद सरदार अली खान के मजार की सफाई व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश क्रांतिकारी शहीद सरदार अली खान के सम्मान में हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी अध्यक्ष शाकिर अली सलमानी के नेतृत्व में जिलाधिकारी गोरखपुर को ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि तत्काल प्रभाव से क्रांतिकारी शहीद सरदार अली खान के शहीद स्थल की बाउंड्री जो टूटी है पूरी बाउंड्री बनाई जाए और शौचालय की टंकी जो शहीद स्थल पर बनी है जिससे बदबू फैल रही है गंदगी है उसको तत्काल हटाया जाए नगर निगम द्वारा वहां पर हस्तक्षेप किया जाए और उस क्रांतिकारी को यह सम्मान होगा गोरखपुर के जनता के तरफ से शासन प्रशासन के तरफ से शौचालय की टंकी हटे 26 जनवरी से पहले पहले झंडारोहण से पहले पहले।
इस मौके पर सैयद इरशाद अहमद इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी अध्यक्ष ने कहा कि क्रांतिकारी किसी भी धर्म संप्रदाय का हो सब का सम्मान होना चाहिए और उनके शहीद स्थल की साफ-सफाई बाउंड्री टूटी दीवारों को बनाना चाहिए शहीद स्मारक घोषित होना चाहिए क्रांतिकारी सरदार अली खान अट्ठारह सौ सत्तावन फांसी पर चढ़ाए गए अंग्रेजों द्वारा। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी आदिल अमीन व विजय कुमार श्रीवास्तव महासचिव हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी ने कहा कि किसी भी कीमत पर क्रांतिकारियों का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान क्रांतिकारी शहीद सरदार अली खान के शहीद स्थल को शहीद स्मारक घोषित किया जाए और उसकी साफ-सफाई 26 जनवरी से पहले कर दिया जाए बाउंड्री सही करा दी जाए और 26 जनवरी को झंडा रोहण जो होता है 11:00 बजे दिन में उसमें सभी माननीय मंत्री सांसद विधायक आमंत्रित हैं सब लोग आएं और आबाद करें उस भूले बिसरे शहीद की यादों को जिसको गोरखपुर वासियों ने भुला दिया है उस गुमनाम शहीद को जो सिर्फ इतिहास के पन्नों में है सन् 1857 में जो आज कोतवाली परिसर है वह शहीद सरदार अली खान के पिता मोअज्जम अली खान की हवेली हुआ करती थी अंग्रेजों ने क्रांति की ज्वाला जगाने के वजह से इनके पूरे प्रॉपर्टी को जप्त कर लिया इनकी हवेली जप्त कर ली और इन्हें फांसी पर लटका दिया उस समय इस हवेली को पुलिस छावनी बनाया अंग्रेजों ने और 1902 में कोतवाली बना दिया और जिस का घर था वह अपनी ही जमीन पर फांसी पर लटक के सो गया आज भी वह जिंदा है हम सब के दिलों में जमीन के अंदर सो गया सरदार अली खान आज वहां पर इतनी गंदगी देखकर रूह तलक जाती है इस मौके पर विशेष तौर से ज्ञापन में उपस्थित रहें सर्व श्री सोहराब खान ,आदिल अमीन ,योगेंद्र कुमार गौड़ एडवोकेट ,गौतम लाल श्रीवास्तव, लड्डन खान, राजी अहमद खान
Post a Comment