हरदोई में 47 साल के BJP नेता को सपा नेता की 26 साल की बेटी से प्यार, दोनों फरार, एफआईआर दर्ज
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक 47 साल के भाजपा नेता को समाजवादी पार्टी के नेता की 26 साल की बेटी से प्यार को गया है। प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों फरार हो गए। वहीं सपा नेता का आरोप है कि भाजपा नेता ने बेटी को बहला-फुसलाकर ले गए हैं। मामले में पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। चर्चा है कि सपा नेता बेटी और भाजपा नेता का लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा है। सपा नेता की बेटी की शादी तय हो चुकी है। बेटी की तैयारी चल रही थी। इसी बीच दोनों घर छोड़कर फरार हो गए। कोतवाली शहर के मोहल्ला निवासी आशीष शुक्ला के करीब 21 साल का बेटा है और सात साल की बेटी है। उन पर आरोप है कि वह अपने पड़ोस में ही रहने वाले सपा नेता की 26 साल की बेटी को बहला-फुसलाकर ले गए। यह घटना एक सप्ताह पहले की बताई जा रही है।
Post a Comment