बनारस आएंगे मुख्य सचिव, विकास कार्यों का करेंगे निरीक्षण, कल समीक्षा बैठक
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र वाराणसी और मिर्जापुर मंडल के चार जिलों के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। इसी सिलसिले में आज वो वाराणसी आ रहे हैं। वह काशी विश्वनाथ धाम, गंगा घाटों, टेंट सिटी आदि परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। शाम को गंगा आरती में शामिल होकर वह सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे।सोमवार सुबह 10 बजे से वो आयुक्त सभागार में कानून व्यवस्था, रविदास जयंती, निर्माणाधीन परियोजनाओं और जी-20 की तैयारियों पर बैठक करने के बाद दोपहर ढाई बजे सोनभद्र रवाना होंगे। इस समीक्षा बैठक में कई विभागों के एमडी भी मौजूद रहेंगे। मुख्य सचिव के आगमन को लेकर प्रशासनिक महकमा अलर्ट मोड में है। जानकारी के मुताबिक, मुख्य सचिव रविवार को पहले जौनपुर जाएंगे, फिर काशी आएंगे। मंडलायुक्त ने बताया कि जौनपुर में विकास व निर्माण कार्यों की समीक्षा करके दोपहर बाद वाराणसी आएंगे। वहां मंगलवार को संत कीनाराम महाविद्यालय राबर्ट्सगंज सोनभद्र के 30वें स्थापना दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे। शाम पांच बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से लखनऊ रवाना हो जाएंगे।
Post a Comment