अरूण पाठक के नामांकन जुलूस मे उमडा जनसैलाब - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

अरूण पाठक के नामांकन जुलूस मे उमडा जनसैलाब

 


कानपुर-उन्नाव खण्ड स्नातक क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अरूण पाठक ने गुरुवार को कार्यकर्ताओं के भारी हुजूम के बीच अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।इसके पूर्व प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने नामांकन जुलूस के पूर्व गोकुल धर्मशाला पहुंचकर कार्यकर्ताओं की हौसलाअफजाई की।मंच के थोडा सा पहले ही ठीक दाहिने तरफ एक और मंच पर आर्केस्ट्रा पार्टी द्वारा देश भक्ति से परिपूर्ण गीतो द्वारा कार्यकर्ताओं मे जोश भरा जा रहा था।आर्केस्ट्रा मंच के बाए तरफ चाय व मट्ठी की व्यवस्था की गई थी। अरुण पाठक का नामांकन जुलूस कचहरी की और चल पडा।जुलूस के सबसे आगे सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ता बडे-बडे भाजपाई झण्डे लिए चल रहे थे।इसके ठीक पीछे बडा सा रथ चल रहा था।इसके ठीक पीछे हजारों की तादाद में स्कूटर-मोटरसाइकिल एवं बड-बडी कारो का काफिला था।जुलूस के कचहरी पहुचने पर प्रत्याशी अरूण पाठक अपने समर्थकों,विधायकों एवं पदाधिकारियों के साथ  जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे ।यहां उन्होंने निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया।नामांकन जुलूस में प्रमुख रूप से उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, विधायक महेश त्रिवेदी, विधायक सुरेंद्र मैथानी, विधायक राहुल सोनकर,  मंत्री राकेश सचान, प्रतिभा शुक्ला, प्रकाश वीर आर्य, नवीन पंडित, सुनील बजाज, डॉ बीना आर्या पटेल, पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदोरिया, पूर्व महापौर रविंद्र पाटनी,जगतवीर सिंह द्रोण, मेयर प्रमिला पांडे,एमएलसी अविनाश सिंह चौहान आदि रहे!


No comments