जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/अपर जिला जज विकास गोस्वामी की अध्यक्षता में तहसील सभागार मेंहदावल में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया
संत कबीर नगर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/अपर जिला जज विकास गोस्वामी की अध्यक्षता में तहसील सभागार मेंहदावल में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का संचालन तहसीलदार निशा श्रीवास्तव द्वारा किया गया। अपर जिला जज विकास गोस्वामी द्वारा बताया गया की जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में स्थापित मध्यस्थता केंद्र के जरिए किसी भी वाद-विवाद का समाधान कराया जा सकता है तथा आगामी दिनांक 21 जनवरी को आर्बिट्रेशन के मामले तथा 8 फरवरी से 10 फरवरी तक लघु आपराधिक वादों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर कराया जा सकता है। तहसीलदार निशा श्रीवास्तव द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं यथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन इत्यादि के बारे में विस्तार से बताया गया।
Post a Comment