रिजर्व पुलिस लाइन जनपद संतकबीरनगर मे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतन्त्र दिवस का पर्व - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

रिजर्व पुलिस लाइन जनपद संतकबीरनगर मे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतन्त्र दिवस का पर्व


 74 वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक  द्वारा अपने कैम्प कार्यालय, अपर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं समस्त थाना / चौकी प्रभारियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया रिजर्व पुलिस लाइन जनपद संतकबीरनगर मे प्रातः 09.30 बजे रैतिक परेड का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि जिलाधिकारी संतकबीरनगर प्रेमरंजन सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता व अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह की उपस्थिति में पुलिस लाइन प्रांगण मे ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय सलामी दी गयी तथा गुब्बारा छोड़ा गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि जिलाधिकारी महोदय व पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा संयुक्त रुप से परेड का निरीक्षण किया गया तथा पुलिस कर्मियों ने हर्ष फायरिंग किया । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समस्त पुलिसकर्मियों को राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता को बढ़ाने के लिए संकल्प दिलाया गया । इसी क्रम मे स्थानीय विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे बच्चों ने भक्ति गीत, तेरी मिट्टी में मिल जांवा, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों आदि गानों पर शानदार प्रस्तुति दी जिसके उपरान्त बच्चों को मुख्यअतिथि महोदय व पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा संयुक्त रुप से सम्मानित किया गया । माननीय मुख्य अतिथि महोदय द्वारा  जनपद के 04 पुलिस कर्मियों क्रमश- 1 – उ0नि0 ना0पु0 (822320632) श्री जगदीश राय, 2 – उ0नि0ना0पु0 (872320233) श्री रामआसरे यादव, 3 – मु0आ0ना0पु0 ( 95220701) श्री महेन्द्र कुमार शर्मा, 4 – मु0आ0स0पु0 ( 880570381) श्री हरिहर दुबे को वर्ष -2020 के भारत सरकार के गृह मंत्रालय का उतकृष्ट / अतिउतकृष्ट सेवा पदक तथा 5 – उ0नि0ना0पु0 (822320632) श्री जगदीश कुमार राय, 5 – मु0अ0नं0पु0 (912470074) श्री विनय कुमार पाण्डेय, 7 – मु0आ0ना0पु0 (912470289) श्री राजकुमार प्रसाद को पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 महोदय द्वारा सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक  संतोष कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद श्री अंशुमान मिश्र, क्षेत्राधिकारी मेहदावल राजीव कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी धनघटा / परेड कमाण्डर श्रीमती दीपांशी राठौर , प्रतिसार निरीक्षक रजनीकान्त ओझा, आशुलिपिक एसपी श्री अविनाश कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक सोशल मीडिया सेल  रमजान अली अंसारी, पीआरओ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव सहित समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष एवं जनपद के अन्य पुलिस अधिकारी / कर्मचारीगण व पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे ।

No comments