पहले खलीफा हज़रते अबू बक्र सिद्दीक का जलसा - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पहले खलीफा हज़रते अबू बक्र सिद्दीक का जलसा

 


कानपुर, मदरसा अरबिया रज्जाकिया मदीनतुल उलूम बांस मंडी में यौमे अबू बक्र सिद्दीक मनाया गया। 

 हज़रते सैय्यदना अबू बक्र सिद्दीक अकबर का नाम असमानो में भी सिद्दीक है। आप पैगम्बर इस्लाम हज़रत मुहम्मद मुस्तफा सल्लालहो अलैहि वसल्लम के पहले खलीफा हैं और मेरे बाद खिलाफत के बारे में अल्लाह और मुसलमान अबू बक्र के अलावा किसी को कुबूल नहीं करेंगे उक्त विचार मदरसा अरबिया रज्जाकिया मदीनतुल उलूम के तत्वाधान में आयोजित यौमे अबू बक्र सिद्दीक के जलसे को संबोधित करते हुए हज़रत अल्लामा व मौलाना मुफ्ती मोहम्मद हनीफ बरकाती साहब मुफ्ती-ए-शहर कानपुर ने व्यक्त किए और बताया कि बड़ो में सबसे पहले ईमान लाने वाले हज़रते सिद्दीक अकबर हैं आपकी चार नस्लें सहाबी रसूल है पैगम्बर इस्लाम के बाद अगर किसी का इस्लाम में मर्तबा है तो अबू बक्र सिद्दीक अकबर का है 

इससे पूर्व जलसे की शुरूआत तिलावते कुरआन पाक से हाफिज मोहम्मद तौफीक ने की और बारगाहे रिसालत में हाफिज मोहम्मद माजिद हाफिज मोहम्मद इमरान, हाफिज मोहम्मद रेहान ने नात शरीफ का नजराना पेश किया जलसे की सदारत हज़रत अल्लामा व मौलाना मुफ्ती मोहम्मद साकिब अदीब मिस्बाही काज़ी-ए-शहर कानपुर ने व संचालन हाफिज शब्बीर कानपुरी ने किया।  इस अवसर पर प्रमुख रूप से हाफिज अब्दुल रहीम बहराइची, मौलाना फिरोज़ अहमद, हाफिज मोहम्मद खुर्शीद, अब्दुल कलाम, मोहम्मद कैफ, हाजी मोहम्मद नसीम अंसारी,इस्लाम खान आजाद, इजहार अहमद खान, मोहम्मद ज़ुबैर खान, मोहम्मद मोइन लड्डन, हाजी मोहम्मद आसिफ रईस,  हांजी ताहिर जाहिद अली आदि लोग उपस्थित रहे।


No comments