शिक्षक प्रत्याशी एमएलसी हरीश चंद्र दीक्षित को पांडे गुट ने दिया समर्थन, विशाल बैठक का आयोजन
कानपुर , विधान परिषद निर्वाचन में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ( पांडे गुड) के अधिकृत प्रत्याशी हरीश चंद्र दीक्षित को भारी मतों से जीता कर विधान परिषद भेजने हेतु सभी कार्यकर्ता जुड़ जाएं! इस आशय की घोषणा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अमरनाथ सिंह ने आज स्थानीय सरयू नारायण इंटर कॉलेज आजाद नगर मैं आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में की इस अवसर पर संगठन के महामंत्री नंद कुमार मिश्रा संगठन मंत्री व प्रवक्ता ओम प्रकाश त्रिपाठी कार्यकारी महामंत्री आशीष सिंह शिक्षक नेता सुभाष शाही, योगेश शुक्ला, एवं राजाराम सहित अनेक शिक्षक नेताओं ने हरीश चंद दीक्षित को आगामी 30 जनवरी 2023 को होने वाले विधान परिषद चुनाव मैं भारी मतों से विजय बनाने का आवाहन किया! इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अमरनाथ सिंह ने कानपुर के वरिष्ठ शिक्षक नेता विजय सिंह यादव के निष्कासन को समाप्त करने की घोषणा की और उनसे संगठन के अधिकृत प्रत्याशी हरीश चंद्र दीक्षित को विजय बनाने की के लिए जाने की प्राण से जुट जाने की अपील की! अमरनाथ सिंह( प्रदेश अध्यक्ष), इंद्र कुमार मिश्र( प्रदेश महामंत्री), ओम प्रकाश त्रिपाठी( संगठन मंत्री एवं प्रवक्ता, इत्यादि लोग रहे!
Post a Comment