ख्वाजा गरीब नवाज़ ईरान के इलाके सीस्तान के संजर नामी गाँव में सन 1143 इसवी में पैदा हुए - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

ख्वाजा गरीब नवाज़ ईरान के इलाके सीस्तान के संजर नामी गाँव में सन 1143 इसवी में पैदा हुए

 


कानपुर ,ख्वाजा गरीब नवाज़ ईरान के इलाके सीस्तान के संजर नामी गाँव में सन 1143 इसवी में पैदा हुए आप के पिता का नाम ख्वाजा गयासुद्दीन हसन है और माता का नाम बीबी माहेनूर है आप 46 साल की उम्र में हज के लिए गए वहां से मदीना पहुंचे फिर बगदाद,चिस्त,बुखारा, अस्फ्हान,हरात होते हुए हिंदुस्तान आये और आप ने यहाँ से ज़ुलमो सितम भेद भाव छुआ छूत को ख़तम किया और लोगों को अमन शांति भाईचारा आपसी मेलजोल का सन्देश दिया | उक्त विचारों को आल इंडिया गरीब नवाज़ कौंसिल के तत्वाधान में  आयोजित जश्ने गरीब नवाज़ हफ्ता के 16 वें जश्ने गरीब नवाज़ के प्रोग्राम को नूरी मस्जिद के सामने श्याम नगर में कौन्सिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत मौलाना मो. हाशिम अशरफी इमाम ईदगाह गद्दियाना ने  व्यक्त किये | श्री अशरफ़ी ने कहा ने कहा गरीब नवाज़ गरीबों मोहताजों से मोहब्बत करते थे गरीबों की मदद करना आपको बहुत पसंद था गरीबों की मदद करने की वजह से आप गरीब नवाज़ कहे जाते हैं  उन्होंने  कहा ख्वाजा गरीब नवाज़ अल्लाह के बहुत बड़े वली थे |

, ख्वाजा गरीबा नवाज़ ने सादा ज़िन्दगी गुज़ार कर लोगों को सादगी की तालीम दी है, ख्वाजा गरीब नवाज़ को गरीबों से बहुत मुहब्बत थी मौलाना आबिद रजा मिस्बाही ने भी विचार व्यक्त किए जश्न की शुरूआत कुरान ए पाक से कारी मो.अहमद अशरफी ने किया संचालन हाफिज नियाज़ अशरफी ने किया | खुर्शीद आलम मेंबर काउंसिल मौलाना फैसल अलीमी,हाफिज मुश्ताक़,हसन शिबली, हाफिज निहाल अहमद अशरफी मौलाना शफी ने हम्द व नात व मन्क़बत पेश किये प्रमुख रूप से मुफ्ती शमशुल हुदा मिस्बाही मौलाना फ़तेह मोहम्मद,हाफिज मिन्हाजुद्दीन कादरी,हाफिज़ अरशद अशरफी, मौलाना मोहम्मद कलीम कारी आज़ाद अशरफी, सरफराज अहमद, खान, मोहम्मद मेराज, मोहम्मद हारून, अबू उसामा अशरफी, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद आजम अंसारी, अब्दुल करीम आदि उपस्थित रहे!



No comments