ललिया मु0अ0स0 17/2023 धारा 385, 507 भा0द0वि0 व बढोत्तरी धारा 386, 120b भा0द0वि0 के 02 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार किया गया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

ललिया मु0अ0स0 17/2023 धारा 385, 507 भा0द0वि0 व बढोत्तरी धारा 386, 120b भा0द0वि0 के 02 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार किया गया

 


रिपोर्ट मोहम्मद सलमान

 बलरामपुर  पुलिस अधीक्षक  केशव कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी ललिया राधारमण सिंह के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष जयहरी मिश्रा थाना ललिया के कुशल नेतृत्व में  उ0नि0 प्रदीप कुमार तिवारी मय हमराह का0 धर्मेन्द्र यादव, का0 नीरज कुमार यादव द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 17/2023 धारा 385, 386, 507, 120-B भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त विकास चौरसिया पुत्र स्व0 वशिष्ट चौरसिया नि0 रस्तोगी मोहल्ला खरगूपुर थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा को ग्राम शेखापुर चौराहा के पास  से घटना मे प्रयुक्त एक अदद मोबाइल फोन ओप्पो कम्पनी (आसमानी कलर) का बरामद कर अभियुक्त गिरफ्तार किया गया, तथा घटना मे सलिप्त एक अन्य अभियुक्त अनुपम मिश्रा पुत्र श्रवण कुमार मिश्रा नि0 जिनवा थाना कोत0 देहात जनपद बलरामपुर को उसके मेडिकल स्टोर कोडरी से गिरफ्तार किया गया 

अभियुक्त गण विकास चौरसिया, अनुपम मिश्रा द्वारा योजना बनाकर मोबाइल से यह धमकी दी कि पांच लाख रुपये  दे दो नही तो सुधीर तथा उसकी पत्नी की हत्या कर देगें ।  इस योजना के तहत सुधीर व उसके पिता संतलाल के मोबाइल नं0 6392644957 व 9919600964 पर धमकी देते हुए पैसे की मांग की । जिसके सम्बन्ध मे वादी श्री सुधीर कुमार पुत्र संतलाल नि0 कोडरी थाना ललिया जनपद बलरामपुर की तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 17/2023 धारा 385, 507 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था । मोबाइल नं0 7683817420 से  फिरौती हेतु पैसे के लिए धमकी दिया गया था उस नं0 को सर्विलांस टीम के द्वारा वर्तमान स्थिति तथा नाम पता की जानकारी करते हुए अभियुक्त विकास चौरसिया उपरोक्त को शेखापुर चौराहे से गिरफ्तार करते हुए उससे पूछताछ करते हुए बताया कि कोडरी कस्बा के अनुपम मिश्रा जिनका मेडिकल स्टोर है, मै उनके मेडिकल स्टोर पर दवा देता रहता हूँ, वही पर अनुपम मिश्रा ने बताया था कि मेरे पडोस का रहने वाला सुधीर जो बहुत पैसे वाला है । इस बात पर विकास चौरसिया ने सुधीर व उसके पिता के मोबाइल नं0 पर  फोन कर नगदी 5 लाख की मांग किया और कहा कि यदि पैसा नही देंगे तो तुम्हे व तुम्हारी पत्नी को जान से मार डालेंगे । जिसमे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के पश्चात विवेचनोपरान्त 386, 120-B भा0द0वि0 की बढोत्तरी की गयी है । गिरफ्तार किये गये अभियुक्त अनुपम मिश्रा के कब्जे से एक अदद मोबाइल ओप्पो कम्पनी व 2 अदद सिम बरामद किया गया तथा अभियुक्त विकास चौरसिया के कब्जे से एक अदद मोबाइल ओप्पो कम्पनी व 5 अदद सिम बरामद किया गया । जिसमे 1 सिम से वादी मुकदमा को धमकी दिया जा रहा था ।


No comments