बलवंत सिंह की हत्या के विरोध में कैंडल जला कर योगी सरकार का विरोधकर परिवार के लिये मुआबजा व नौकरी की मांग की - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

बलवंत सिंह की हत्या के विरोध में कैंडल जला कर योगी सरकार का विरोधकर परिवार के लिये मुआबजा व नौकरी की मांग की

 


कानपुर, समाजवादी युवा जन सभा ने निर्दोष बलवंत सिंह की हत्या के विरोध में कैंडल जला कर योगी सरकार का विरोधकर परिवार के लिये मुआबजा व नौकरी की मांग की बलवंत सिंग की पुलिस कस्टडी में हत्या के विरोध में समाजवादी युवा जन सभा के प्रदेश अध्यक्ष सुधांशु मिश्रा की अगुवाई में यूपी के सभी जिला व महानगरों में युवा जन सभा के साथियों द्वारा कैंडल मार्च कर के विरोध प्रदर्शन व श्रद्धांजलि दी गयी और मांग की बलवंत सिंह के परिवार को 1करोड़ मुआबजा, पत्नी को नौकरी व बच्चों की पढ़ाई लिखाई का सारा खर्चा उत्तर प्रदेश सरकार वाहन करें 

सुधांशु मिश्रा ने कहा कि यूपी में अपराध की जड़ें बहुत मजबूत हो रही है यूपी की पुलिस किसी को भी अपराधी बना कर जेल में डाल देती है अभी इसका ताजा उदाहरण सपा विधायक इरफान सोलंकी साहब है आज कोई भी सुरक्षित नही है यूपी सरकार कब किसे अपराधी घोषित कर के एनकाउन्टर करवा दे कुछ पता नही, ये सरकार विकास के नाम पर शून्य है 6साल में बस अत्याचार,जंगलराज ,लूटपाट, पुलिस कस्टडी में हत्यायें, बलात्कार ही मिला है पूर्व की सरकार अखिलेश यादव जी के सुशाशन को सराहते हुए कहा कि अखिलेश जी की सरकार में किसानों मजदूरों महिलाओं को पेंशन, सम्मान मिलता था तथा विकास के लिए सड़कों का निर्माण,युवाओं के लिए नौकरी मिल रही थी पर अब योगी सरकार में सिर्फ मयूषी मिली है जिलाध्यक्ष हर्षित कटियार ने कहा योगी सरकार ने युवाओं को ठग्गा है नौकरी के नाम पर अत्याचार,लाठी मिली है उसका ताजा उदाहरण इलाहाबाद में छात्रों पर हुआ लाठी चार्ज है निक्कमी सरकार से मांग है कि होश में रहें हर तानाशाही का अंत निश्चय है ।

प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष सुधांशु मिश्रा, जिला अध्यक्ष हर्षित कटियार,आलोक,प्रशांत,अमित यादव उन्नावमें,सोमवीर सिंह सोम मेरठ, हरदोई से अग्रज मिश्रा,अमित कुमार,पंकज यादव, मोना मंसूरी आदि बहुत से साथियों द्वारा अपने अपने जिले में विरोध प्रदर्शन किया गया है!




No comments