धरा के लिए वरदान है तुलसी प्रबंध निदेशिका श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदी - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

धरा के लिए वरदान है तुलसी प्रबंध निदेशिका श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदी


 संत कबीर नगर ब्लूमिंग बड्स स्कूल मेन ब्रांच मुखलिसपुर रोड खलीलाबाद एवं ब्लूमिंग बड्स स्कूल इंडस्ट्रियल एरिया व कंगारू किड्स में तुलसी दिवस व क्रिसमस डे धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय परिसर में तुलसी व क्रिसमस दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय की प्रबंध निदेशिका श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदी द्वारा दीप प्रज्वलित करते हुए शुभारंभ किया गया। उक्त अवसर पर  प्रधानाचार्य शैलेष त्रिपाठी एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने संयुक्त रूप से तुलसी के पौधे का हिन्दू धर्म के अनुसार पूजन किया गया। प्रबंध निदेशिका श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदी ने कहा कि तुलसी दिवस प्रत्येक वर्ष 25 दिसम्बर को मनाया जाता है। तुलसी धरा के लिए वरदान है, और इसी वजह से इसे हिन्दू धर्म मेंं पूजनीय माना जाता है। आयुर्वेद में तुलसी को अमृत कहा गया है, यह भी माना जाता है कि भगवान विष्णु को तुलसी प्रिय है। तुलसी पूजन से घर के दुख दूर होते है, तथा अर्थ, धर्म, काम मोक्ष की प्राप्ति होती है। इसके बाद विद्यालय में क्रिसमस मनाया गया। प्रधानाचार्य ने छात्रों को जानकारी देते हुए बताया कि क्रिसमस प्रभु ईसामसीहा के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिवस भी प्रत्येक वर्ष 25 दिसम्बर को मनाया जाता है। मान्यता है कि ईशु ने इस दिन माता मरियम के घर में जन्म लिया था।  विद्यालय में बच्चों के द्वारा  क्रिसमस ट्री को सजाया गया। उक्त कार्यक्रम में गिरीश चंद्र मिश्रा कार्यकारी निदेशक /(शैक्षणिक) ,राजेश कुमार पांडे ,शैलेश त्रिपाठी प्रधानाचार्य मेन ब्रांच , दिनेश चंद्र पांडे प्रधानाचार्य  इंडस्ट्रियल ब्रांच ,रिया मेहता कोऑर्डिनेटर कंगारू किड्स, अनूप विश्वकर्मा अवधेश यादव ,पी एन शुक्ला , वीएन शुक्ला ,पारुल गुप्ता ,नेहा राय सोनी मौर्या, डॉ मीना सिंह,सहित अन्य शैक्षणिक कर्मी मौजूद रहे

No comments