इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन बेगूसराय की पहली अनुमंडल स्तरीय बैठक बलिया में आयोजित की गई
बलिया, बेगूसराय, बिहार बलिया व्यापार मंडल के सभागार में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन बेगूसराय की पहली अनुमंडल स्तरीय दोपहर 2:00 बजे आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुमित कुमार तथा संचालन जिला महासचिव राकेश सिंह ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से अनुमंडल अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी को चुना गया है। वही अनुमंडल स्तर पर कई सदस्यों को संघ में जोड़ा भी गया है। दूसरी बैठक तेघरा अनुमंडल की आगामी 10 दिसंबर को बछवारा में आयोजित की जाएगी। बैठक को संबोधित करने वालों में जिला उपाध्यक्ष रंजन कुमार, कोषाध्यक्ष मोहम्मद फ़रोग़ उर रहमान, मनोनीत अनुमंडल अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी, नलिनी रंजन सहित कई साथियों ने संबोधित किया तथा संघ के विस्तार हेतु पर चर्चा की गई। प्रमोद कुमार चौधरी को अनुमंडल का अध्यक्ष चुने जाने पर फूल माला पहनाकर स्वागत भी किया गया तथा सदस्यता फॉर्म भरने के लिए नए सदस्यों को भी जोड़े जाने का सुझाव उक्त बैठक में दिया गया है।
बैठक में पत्रकार शशि रंजन कुमार, कृष्ण कुमार, बबलू कुमार, डंडारी के श्याम नाथ झा, मोहम्मद नोमान, नीरज कुमार आदि मौजूद थे।
Post a Comment