कोरोना से बचाव के लिए मार्क्स वितरण - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

कोरोना से बचाव के लिए मार्क्स वितरण

 


कानपुर, शहर के स्थित एल. एल. जे. एम. चर्च में क्रिसमस की तैयारी पूरे हर्षोल्लास तथा आनन्द के साथ चल रही है किन्तु इसी के साथ साथ आज मानव जाति कोरोना नाम की भयानक बीमारी का भी सामना करना पड़ रहा है। इसी भयावह स्थिति को समझते हुए राष्ट्रीय अल्पसंख्यक व्यापर महासभा के अध्यक्ष  संजीव साइलस ने मसीह समाज तथा शहरवासियों को मास्क बांटे तथा जनता से अपील की कि क्रिसमय तथा नये साल का त्यौहार पूरे आनन्द व हर्षोल्लास के साथ मनायें तन्तुि कोरोना की भयावह स्थिति को देखते हुए पूरी सतर्कता बरतें और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें। तथा मास्क का उपयोग अवश्य करें। सेन्टाक्लोज जो खुशियां लेकर आता है तथा प्रेम का सन्देश देता है आज उसी सेन्टाक्लोज में टॉफी तथा चॉकलेट के बजाए लोगों को मास्क वितरित किये तथा जन साधारा से अपील की कि मास्क का उपयोग करें तथा खुशहाल रहें।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पास्टर संदीप सोलेमन, पास्टर सेमसन, नूर आलम (वार्ड 78- प्रत्याशी), राजू, बाबू, इरशाद सिद्दीकी, अमन साइलस, अंजली साइलस, विनय मैसी, जावेद, प्रकाश शर्मा,दुबे,काजी समी उल्लाह, इरफान सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।

No comments