पंजाबी डास पर थिरके बच्चे डॉ. श्याम जी मेहरोत्रा उन्नीसवा स्मृति समारोह सांस्कृतिक कार्यक्रम “प्रयास - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पंजाबी डास पर थिरके बच्चे डॉ. श्याम जी मेहरोत्रा उन्नीसवा स्मृति समारोह सांस्कृतिक कार्यक्रम “प्रयास

 


कानपुर, जी.एन.के. इंटर कॉलेज के प्रांगण में जी. एन. के. स्कूल  सोसाइटी द्वारा आयोजित परम श्रद्धेय डॉ. श्याम जी मेहरोत्रा की उन्नीसवी, स्मृति समारोह के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  शिवाजी शुक्ला(आई.पी.एस.,पुलिस उपायुक्त पूर्वी,पुलिस कमिश्नरेट कानपुर) एवं कर्नल समीर कुमार कौशिक(कमाण्डिंग ऑफिसर,55 यू.पी.बटालियन) के कर कमलों द्वारा माँ सरस्वती एवं डॉ. श्याम जी मेहरोत्रा के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन द्वारा हुआ।

 इस अवसर पर जी. एन. के. स्कूल  सोसाइटी द्वारा संचालित तीनों विद्यालयों जी.एन.के. इंटर कॉलेज, जी.एन.के. विद्या मंदिर इंटर कॉलेज एवं जी.एन.के.स.शि.म.जू. हाईस्कूल के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये  गए l मंचासीन अतिथियों का परिचय  एम. डी. द्विवेदी ने कराया ।

डॉ. श्याम जी मेहरोत्रा की उन्नीसवी पुण्य स्मृति पर विगत वर्षो के भांति उनकी प्रतिमा पर पुस्पर्चन एवं माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया उनके द्वारा बताये गए नियमो पर चलने के लिए सभी कृत संकल्पित हुए इस अवसर पर मा. प्रबंध समिति एवं समस्त आचार्य परिवार उपस्थित रहे।  

डॉ. श्याम जी मेहरोत्रा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर मा. मूल चन्द्र जी सेठ (अध्यक्ष,जी. एन. के. स्कूल  सोसाइटी) ने विस्तार से प्रकाश डाला श्री वरुण मेहरोत्रा जी (प्रबंधक, जी. एन. के. स्कूल सोसाइटी) ने तीनों विद्यालयों कि प्रगति आख्या प्रस्तुत किया। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए जिसका  सभी उपस्थित अतिथियों ने  ताली बजाकर  उत्साहवर्धन किया तीनों विद्यालयों के छात्रों द्वारा एक विशेष प्रस्तुति “फ्यूज़न आर्केस्ट्रा बैंड”  से की तो दर्शकों ने करतल ध्वनि से प्रशंशा की छात्रों द्वारा स्कूल ड्रामा “सोशल मीडिया पर व्यंग” एवं “मुस्कुरायेगा इंडिया” को भी खूब सराहना किया। सरस्वती शिशु मंदिर की छात्राओ द्वारा सरस्वती वंदना को भी खूब सराहना मिली इसके अतिरिक्त “फिट इंडिया”,”लव यू जिंदगी’,”लोकनृत्य” का भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया l इस अवसर पर मुख्य अतिथि जी ने अपने उदबोधन में सोसाइटी द्वारा शिक्षण के क्षेत्र में किए गए प्रयासों की सराहना किया। मुख्य अतिथि जी ने अपने उदबोधन में वर्तमान विद्यालय की व्यवस्था के लिए विद्यालय के प्रबंधतंत्र को बधाई दी l विद्यालय को छात्रों के भविष्य निर्माण एवं संस्कारित करने की कार्यशाला के रूप में अभिव्यक्त किया संस्था उतरोत्तर प्रगति करती रहे। विघालय प्रबंधक वरूण मेहरोत्रा ने कहा कि विघालय निरन्तर नई ऊंचाईयो को छू रहा है। माध्यमिक विघालय मे किकेट अकादमी व शूटिंग रेज से एक नई पहचान बनाई है। कुछ ही समय मे व्यायाम शिक्षक वीरेंद्र सिंह यादव की मेहनत से शूटिंग मे कानपुर मे स्थान प्राप्त किया है।  अशोक शुक्ला,  एम. डी. द्विवेदी,  सुधा सिंह एवं आचार्यो को साधुवाद दिया जिनके अथक प्रयास से तीनों विद्यालय उतरोत्तर अच्छे परिणाम देकर नगर स्तर पर प्रतिष्ठा बढ़ा रहे है अशोक शुक्ला द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया l कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मूल चन्द्र जी सेठ (अध्यक्ष,जी. एन. के. स्कूल  सोसाइटी) ने छात्रों से डॉ. श्याम जी मेहरोत्रा के जीवन से प्रेरणा लेते हुए अपने कर्त्तव्य के प्रति सचेत एवं समाजोन्मुखी कार्यो में सतत संलग्न रहने का अनुरोध किया l कार्यक्रम में भागीदारी कर रहे छात्रों की भूरी -भूरी प्रशंसा की आगंतुक अतिथियों के प्रति आभार श्री वरुण मेहरोत्रा (प्रबंधक, जी. एन. के. स्कूल सोसाइटी) ने ज्ञापित किया 

इस अवसर पर  वीरेन्द्रजीत सिंह,  परीक्षित मेहरोत्रा , शशि मेहरोत्रा , सौम्या मेहरोत्रा , स्वाति मेहरोत्रा,डॉ. अंगद सिंह   मंजू शुक्ला अर्चना बाजपेई, दिलीप कुमार मिश्रा,वीरेंद्र सिंह यादव, राजेन्द्र पाल, आर सी मिश्रा, भगवत जोशी, विनोद द्विवेदी, सौरभ गुप्ता आदि लोग विशेष  सहयोग किया इस कार्यक्रम का संचालन  रिचा जायसवाल एवं  जयेंद्र सिंह ने किया अंजू मेहरोत्रा द्वारा कार्यक्रम का समापन वंदेमातरम के साथ हुआ l

 

No comments