उमंग के साथ खेल-कूद समारोह
कानपुर,जी. एन. के. स्कूल सोसाइटी द्वारा आयोजित डॉ. श्याम मेहरोत्रा
उन्नीसवा स्मृति समारोहखेल-कूद कार्यक्रम “उमंग”जी. एन. के. स्कूल सोसाइटी द्वारा संचालित तीनों विद्यालयों जी.एन.के. इंटर कॉलेज, जी.एन.के. विद्या मंदिर इंटर कॉलेज एवं जी.एन.के.स.शि.म.जू. हाईस्कूल के संयुक्त तत्वाधान में वार्षिक क्रीडा समारोह का आयोजन किया गया l
समस्त खेलकूद प्रतियोगितओं में दौड़ 100 मी, 200 मी, 800 मी 1600 मी, गोला फ़ेंक,लम्बी कूंद,ऊँची कूंद एवं राइफल शूटिंग का आयोजन वीरेद्रसिंह यादव , सत्येन्द्र बाजपेई के निर्देशन में किया गया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मनोज कुमार द्विवेदी(संयुक्त शिक्षा निदेशक,कानपुर मण्डल,कानपुर) के आगमन पर तीनों विद्यालयों द्वारा रिले दौड़ का प्रदर्शन किया गया तीनों विद्यालयों के प्रधानाचार्यो ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया l माननीय मुख्य अतिथि ने विजयी छात्रों को पुरस्कृत किया गया l पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्रों मे अरूण कुमार,देवाश कुमार, कृष्णा यादव,अश कन्हैया,घुव अग्निहोत्री
आदि लोगो को शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि ने खेल कि महत्ता को बताते हुए कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु खेल आवश्यक हैं इससे छात्रों के चरित्र एवं शरीर का समुचित विकास होता है l वरुण मेहरोत्रा ने अपने सम्बोधन मे कहा कि बच्चो को पढाई के साथ खेल-कूद पर भी विशेष घ्यान देना चाहिये। शूटिंग की व्यव्स्थ कानपुर महानगर मे प्रथम सरकारी माध्यमिक विद्यालय है। खेल-कूद से बच्चो का सर्वागीण विकास होता है।
वरुण मेहरोत्रा (प्रबंधक, जी. एन. के. स्कूल सोसाइटी) ने मा. मुख्य अतिथि जी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री मूल चन्द्र जी सेठ (अध्यक्ष,जी. एन. के. स्कूल सोसाइटी) ने की l आगंतुक अतिथियों का स्वागत एवं परिचय एम. डी. द्विवेदी(प्रधानाचार्य, जी.एन.के. विद्या मंदिर इंटर कॉलेज) ने कराया l इस अवसर पर सुरेन्द्र कक्कड़ (प्रबंधक, जी.एन.के.स.शि.म.जू. हाईस्कूल), सौम्या मेहरोत्रा , जी एन के इंटर कालेज प्रधानाचार्य अशोक शुक्ला, एम. डी. द्विवेदी, सुधा सिंह, अर्चना बाजपेई, सौरभ गुप्ता, प्रभाकर उपाध्याय आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रिचा जायसवाल एवं जयेंद्र कुमार ने किया
Post a Comment