उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। कैबिनेट मंत्री संजय निषाद की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कई मुद्दों पर बात हुई है। संजय निषाद ने आरक्षण को लेकर पीएम मोदी को ज्ञापन भी सौंपा है। पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान संजय निषाद के साथ उनके बेटे प्रवीण निषाद भी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा यूपी में निवेश और मछुआरों को लेकर पीएम मोदी से बात हुई है। पीएम मोदी ने जनता की सेवा करने के दिशा-निर्देश दिये हैं। शिवपाल यादव के बयान पर संजय निषाद ने कहा शिवपाल पूरे परिवार के साथ रहे हम यही चाहते हैं।
साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा बीजेपी को 2024 में कोई टक्कर नहीं दे सकता है। कांग्रेस नेता अजय राय के बयान पर संजय निषाद ने कहा कांग्रेस के पास अब कुछ नहीं बचा है। इसलिए ऐसी बयानबाज़ी कर रहे हैं।
Post a Comment