मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का हुआ आयोजन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का हुआ आयोजन


संत कबीर नगर जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया आयोजित किसान दिवस मेें विभिन्न क्षेत्रों से आए कृषक, कृषक प्रतिनिधि, किसान यूनियन प्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में सर्वप्रथम विभागीय अधिकारियों के द्वारा अपने विभाग में चल रही योजनाओं के बारे में विस्तार से किसानों को अवगत कराया गया। इसके उपरांत कृषकों के द्वारा अपने अपने क्षेत्र की समस्याएं रखी गई। किसान भाईयों द्वारा मुख्य रूप से गन्ना का समय से तौल नहीं होने, गन्ना तौल केंद्रों पर किसानों के लिए आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता नहीं होने, चीनी मिल द्वारा गन्ना प्रजाति विशेष खरीद करने, गन्ना में घंटतोली की समस्या आदि से सम्बंधित बिन्दु उठाये गये तथा जिला गन्ना अधिकारी बस्ती को जनपद संत कबीर नगर में भी कम से कम सप्ताह में 1 दिन बैठने के लिए किसानों के द्वारा अनुरोध किया गया। इसी क्रम में किसानों के द्वारा नहरों की सिल्ट सफाई ठीक ढंग से नहीं होने की शिकायत करते हुए बताया गया कि जिस नहर में पानी नहीं आता है, उसके बारे में बार-बार शिकायत की जा रही है परंतु समाधान नहीं हो रहा है। मुख्य विकास अधिकारी ने अधिशासी अभियंता नहर को निर्देश दिया कि वह रबी फसलों की सिंचाई हेतु पानी उपलब्धता सुनिश्चित कराए। किसानों के द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत बीमा होने के बावजूद बाढ़, सूखा, अतिवृष्टि से फसल क्षतिपूर्ति का लाभ नहीं मिला, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उप कृषि निदेशक को निर्देश दिया गया कि राज्य स्तर पर वस्तु स्थिति से अवगत कराया जाए, जिससे  नियमानुसार समाधान की कार्रवाई हो सके। किसानों के द्वारा बिजली विभाग के द्वारा कनेक्शन को काटने, किसानो के विरुद्ध कार्यवाही करने एवं समय पर बिजली बिल उपलब्ध नहीं कराने की शिकायत करते हुए रबी खेती को ध्यान में रखकर वसूली को कुछ समय के लिए स्थगित करने की मांग की गई। मुख्य अधिकारी द्वारा किसानों को आश्वस्त किया गया कि राज्य सरकार किसानों के हित के लिए कार्य कर रही है , भविष्य में भी नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। 
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक लोकेन्द्र सिंह, जिला कृषि अधिकारी पी0सी0 विश्वकर्मा, अधिशाषी अधिकारी नलकूप लालचन्द्र, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारी एवं भारी संख्या में सम्मानित किसान भाई उपस्थित रहे।

No comments