पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना बखिरा का किया गया वार्षिक निरीक्षण
संतकबीरनगर पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार द्वारा क्षेत्राधिकारी मेहदावल राजीव कुमार यादव की उपस्थिति में जनपद के थाना बखिरा का वार्षिक निरीक्षण किया गया सर्वप्रथम द्वारा सलामी मे लगी गार्द द्वारा सलामी ली गयी तत्पश्चात उन्होंने परिसर कार्यालय की साफ सफाई का जायजा लिया । महोदय ने इसके बाद थाना कार्यालय में रखे समस्त अभिलेखों, शस्त्रागार तथा महिला व पुरुष हवालात का निरीक्षण कर वहां की स्थितियों की जानकारी ली । अभिलेखों के उचित रख रखाव के लिए उन्होंने थाना प्रभारी को निर्देशित किया । आगंतुक रजिस्टर में अंकित शिकायतों के विषय में जानकारी लेने के बाद उनके निस्तारण की स्थितियों के बारें में जानकारी की। उन्होंने पुलिस कर्मियों को थाने में आने वाले आंगतुकों के साथ शालीनता पूर्वक विनम्र व्यवहार करने व उनकी समस्याओं को सुनकर तत्काल उनपर आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया । महोदय द्वारा थाने के महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया गया एवं महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा एवं स्वावलम्बन के लिए मिशन शक्ति” का शिक्षण संस्थानों सहित अन्य महिलाओं से संबन्धित स्थलों पर जाकर व्यापक प्रचार – प्रसार करते हुए मनचलों एवं शोहदों के विरूद्ध कार्यवाही एवं महिलाओं एवं बालिकाओं के शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए कार्यालय में निरीक्षण के बाद महोदय द्वारा पुलिस मेस का निरीक्षण किया व मेस में साफ सफाई रखने के साथ उन्होंने पौष्टिक भोजन उपलब्ध भोजन कराने को आदेशित किया द्वारा थाने परिसर में खड़े माल मुकदमाती वाहनों को दिये गये निर्देशों के अनुरूप डिस्पोजल कराने का निर्देश दिया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना के समस्त हल्का प्रभारियों / बी0पी0ओ0 व ग्राम प्रहरियों के साथ गोष्ठी के दौरान सभी की समस्याओं को सुनने के बाद आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया । निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना बखिरा अनिल कुमार सिंह सहित थाने के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।
Post a Comment