ग्राम पंचायत बूधाकला विकासखडं सेमरियावा में सोशल ऑडिट टीम द्वारा किया गया आडिट
संत कबीर नगर पारदर्शिता सहभागिता जवाबदेही के आधार पर होने वाली सोशल ऑडिट टीम द्वारा ग्राम पंचायत बूधाकला विकासखडं सेमरियावा में टीम के आडिटर द्वारा सभी ग्रामीणो को ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए कार्यों की बिन्दु वार समीक्षा करते हुए कहा कि आप के ग्राम पंचायत में शासन द्वारा निर्धारित समय पर किया गया है जिसपर ग्रामीणों ने अपनी सहमति जताई गई बैठक में सभी पत्रावली उपलब्ध पायेंगे,
Post a Comment