पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान
रिपोर्ट मोहम्मद सलमान
बलरामपुर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला उदयराज सिंह के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी नि0 थाना सादुल्लानगर बृजानंद सिंह के कुशल नेतृत्व में
थाना सादुल्लाह नगर उप निरीक्षक परमानंद चौहान मय हमराह कांस्टेबल अनिल कुमार सिंह व कांस्टेबल शैलेश यादव के साथ थाना क्षेत्र मे गश्त मे मामूर थे कि जरिए मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो व्यक्ति वाहन धुलाई की मशीन लेकर कहीं बेचने के लिए जा रहे है इस सूचना पर मौके पर हमराही बल के सहयोग से दोनों व्यक्तियों को धुलाई की प्रेशर मशीन के साथ करीब 11.35 बजे गिरफ्तार किया गया जिसमें से एक से पूछने पर अपना नाम मोहित कुमार पुत्र अनवर निवासी नेवादा व दूसरे ने अपना नाम हामिद रजा पुत्र मुशाहिद निवासी ए दहा थाना सादुल्लाह नगर जनपद बलरामपुर बताया | कड़ाई से पूछने पर बताया कि यह वाहन धुलाई करने वाली प्रेशर मशीन हम लोगों ने मद्दो घाट से दिनांक 8.8.22 को चोरी किया था जिसे छुपा कर के रख दिया थे आज उसे बेचने के लिए ले जा रहे थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया | बरामद शुदा धुलाई मशीन को उसी बोरी में रखकर मुंह बंद कर सील सर्व मोहर कर लाया गया नाम पता अभियुक्त 1- हामिद रजा पुत्र मुशाहिद निवासी एदहा थाना सादुल्लाह नगर जनपद बलरामपुर 2. मोहित कुमार पुत्र अनवर निवासी नेवादा थाना सादुल्लाह नगर जनपद बलरामपुर
गिरफ्तार कर्ता टी 1- उपनिरीक्षक परमानंद चौहान 2- कांस्टेबल अनिल कुमार सिंह 3. कांस्टेबल शैलेश यादव
Post a Comment