जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देशानुसार आज कार्यालय, जिला उद्यान अधिकारी, संत कबीर नगर परिसर में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उच्चयन (पी०एम०एफ०एम०ई०) योजना को गति प्रदान करने हेतु खाद्य उद्योग मेला का आयोजन किया गया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देशानुसार आज कार्यालय, जिला उद्यान अधिकारी, संत कबीर नगर परिसर में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उच्चयन (पी०एम०एफ०एम०ई०) योजना को गति प्रदान करने हेतु खाद्य उद्योग मेला का आयोजन किया गया

 


संत कबीर नगर जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देशानुसार आज कार्यालय, जिला उद्यान अधिकारी, संत कबीर नगर परिसर में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उच्चयन (पी०एम०एफ०एम०ई०) योजना को गति प्रदान करने हेतु खाद्य उद्योग मेला का आयोजन किया गया। 

जिला उद्यान अधिकारी संतोष कुमार दुबे ने बताया कि मेला में कुल 50 कृषक / उद्यमी उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि उद्योग मेला में जनपद के कृषकों/ उद्यमियों को जागरूकता/प्रचार प्रसार के दृष्टिगत जानकारी दी गई कि खाद्य प्रसंस्करण से सम्बन्धित उत्पाद के क्षेत्र में नयी इकाईयों की स्थापना एवं क्षेत्र में स्थापित सूक्ष्म उद्योगों के विस्तारीकरण हेतु आनलाईन पंजीकरण के उपरान्त बैंक टर्म लोन के तहत 35 प्रतिशत अनुदान की व्यवस्था है, प्रति उद्यमी को अधिकतम 30 लाख की लागत पर रू0 10 लाख तक का लाभ दिया जा सकता है, बैंक टर्म लोन से सम्बन्धित समस्त जानकारी सहायक प्रबन्धक इण्डियन बैंक खलीलाबाद शशांक गुप्ता, खलीलाबाद द्वारा दिया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष उ0प्र0 इण्डस्ट्रीज एशोसिएसन अरविंद पाठक भी उपस्थित रहे तथा उनके द्वारा इण्डस्ट्रीज से सम्बन्धित जानकारी प्रदान करायी गयी। 

उन्होंने बताया कि मेला के दौरान कुल 10 उद्यमियों रमेश ( बेकरी उत्पाद), अनिल कुमार चौधरी (आयल मिल), सन्तोष दूबे (आटा चक्की), साधना नायक ( नूडल्स), निरन्जन (नमकीन), मंगलम (नमकीन), शिव मंगल सिंह (नमकीन), राहुल राय ( आयल मिल), राकेश ( स्वीट्स), राजपति ( राईस मिल ) आदि द्वारा उद्यम लगाने हेतु ऑन लाईन पंजीकरण कराया गया। खाद्य उद्योग मेला में प्रभारी फल संरक्षण केन्द्र आर एस द्विवेदी, भवानी प्रसाद, राजेश कुमार राय, यशवन्त पटेल, सहायक उद्यान निरीक्षक, बृजेश सिंह, कनिष्ठ सहायक एवं डीआरपी दिनेश कुमार गुप्ता, उपस्थित रहे। उद्योग मेला कार्यक्रम का समापन जिला उद्यान अधिकारी सन्तोष कुमार दूबे द्वारा किया गया तथा उन्होंने निर्देश दिया कि कृषकों/ उद्यमियों से संबंधित योजनाओं का निरन्तर अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाये।

No comments