पुलिस अधीक्षक द्वारा शांति व सुरक्षा व्यववस्था के दृष्टिगत धनघटा क्षेत्र के हैंसर बाजार में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ किया गया फ्लैग मार्च / भ्रमण
सन्त कबीर नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने व आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत करने के उद्देश्य से धनघटा थाना क्षेत्र के मिश्रित आबादी वाले हैंसर बाजार में भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च / भ्रमण किया गया व लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया गया। भ्रमण के दौरान हैंसर बाजार में स्थित इंडिया नंबर वन एटीएम के सीसीटीवी आदि का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। 06 दिसंबर के दृष्टिगत जनपद में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा थाना क्षेत्र में संवेदनशील स्थानों पर गश्त / संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर आमजन को सुरक्षा का अहसास कराया जा रहा है। भ्रमण के दौरान क्षेत्राधिकारी धनघटा श्रीमती दीपांशी राठौर, प्रभारी निरीक्षक धनघटा श्री जयवर्धन सिंह, पीआरओ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे ।
Post a Comment