विधायक एवं अध्यक्ष नगर पालिका ने प्रशिक्षार्थियों को तकनीकी सशक्तिकरण हेतु निःशुल्क स्मार्ट फोन का वितरण किया।
संत कबीर नगर विधायक धनघटा गणेश चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर वर्मा एवं सांसद प्रतिनिधि आनन्द तिवारी द्वारा जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, संत कबीर नगर में ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, अनुसूचित जाति/जन जाति ट्राइबल सबप्लान एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के कुल 570 प्रशिक्षार्थियों को तकनीकी सशक्तिकरण हेतु स्मार्ट फोन का वितरण किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मा0 विधायक गणेश चौहान ने कहा कि उ० प्र० सरकार द्वारा युवाओं को उद्यमिता के क्षेत्र में प्रशिक्षण कार्यक्रम करा कर कौशल उन्नयन कराया जा रहा है तथा युवाओं के तकनीकी रूप से सशक्तिकरण हेतु सरकार लगातार प्रयासरत है, ताकि लोग आत्मनिर्भर बन सकें एवं अधिक से अधिक रोजगार का सृजन भी हो सकें। इसी क्रम में युवाओं को स्मार्ट फोन/टैबलेट का वितरण किया जा रहा है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मा० अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, श्याम सुन्दर वर्मा ने अपने उद्बोधन में उ० प्र० सरकार द्वारा चलाये जा रहें स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारें में विस्तृत रूप से वर्णन किया गया एवं लाभार्थियों को सरकार द्वारा चलायें जा रहें रोजगारपरक कार्यक्रम में और लोगो को भी जोड़ने हेतु प्रेरित किया गया। इसी प्रकार सांसद प्रतिनिधि आनन्द त्रिपाठी एवं शासन द्वारा नामित जिला उद्योग बन्धु सदस्य बबलू गुप्ता द्वारा लाभार्थियों को स्मार्ट फोन वितरण करते हुये उनका उत्साहवर्धन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन महामंत्री, चौम्बर ऑफ इण्ड० सुभाष शुक्ला द्वारा किया गया । अन्त में उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा द्वारा अपने उद्बोधन में विभाग द्वारा संचालित लाभार्थीपरक योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुये कार्यक्रम में आयें सभी आगन्तुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त उद्योग खुशबू सिंह, सहायक प्रबन्धक पंकज कुमार पाण्डेय, आशीष कुमार सिंह, जितेन्द्र कुमार, विजेन्द्र जायसवाल, वरिष्ठ पत्रकार एवं लाभार्थिगण उपस्थित रहे।
Post a Comment