छात्रों को आगे बढ़ाने में मदद करेगी प्रयोगशाला - संयुक्त शिक्षा निदेशक
एमएसआई कॉलेज में रसायन व जीव विज्ञान प्रयोगशाला और लाइब्रेरी हाल का उद्घाटन।
सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश जिला विद्यालय निरीक्षक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया व जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आशुतोष पांडे ने एमएसआई इंटर कॉलेज बक्शीपुर में नवनिर्मित रसायन विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन फीता काटकर किया। जीव विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन संयुक्त शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) योगेंद्र नाथ सिंह व उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा/बीडीओ चरगांवा सत्य प्रकाश सिंह ने और लाइब्रेरी हाल का उद्घाटन एमएलसी ध्रुव कुमार त्रिपाठी व हसन मसूद ने फीता काटकर किया।
योगेंद्र नाथ सिंह ने कहा कि छात्रों को नवनिर्मित प्रयोगशाला के जरिए पढ़ाई करने में मदद मिलेगी। छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए ही प्रयोगशाला व लाइब्रेरी हाल का निर्माण कराया गया है। वहीं छात्रों को पढ़ाई करने के लिए जागरूक करते हुए कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा फल है जो बांटने से बढ़ता है। शिक्षित होकर छात्र खुद व अपने परिवार को आगे बढ़ा सकते हैं।
डीएमओ आशुतोष पांडेय ने कहा कि 21वीं सदी के भारत में सभी छात्रों के अंदर व्यवहारिक ज्ञान के जरिए उत्सुकता जागृत करना और छोटी सी उम्र से ही सभी बच्चों में साइंटिफिक टेंपर विकसित करना है। उन्होंने एमएसआई कालेज के प्रयासों की प्रसंशा करते हुए कहा कि यह कॉलेज नित नई ऊंचाईयों की ओर अग्रसर है। जिसका लाभ यहां के छात्रों को मिल रहा है।धन्यवाद ज्ञापित कॉलेज के प्रबंधक महबूब सईद हारिस ने किया। अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्य जफर अहमद खान ने किया। उद्घाटन के दौरान हाजी सुब्हानअल्लाह, सैयद नौशाद अली सब्जपोश, डॉ. फरहतुल्लाह अब्बासी, रिजवानुल हक, प्रमोद श्रीवास्तव, सय्यद जफर अहमद, हसन जमाल, एसपी सिंह, रफिउल्लाह बेग, मंजूर आलम, ओपी सिंह, प्रधानाचार्य, महात्मा गांधी इन्टर कॉलेज, एम एस चौरसिया, लालजी सिंह, डॉ० इस्तफा हुसैन, नियाज़ अहमद , रेहान तसनीम, अहमद तनजीम समेत शिक्षक व छात्र मौजूद रहे।
Post a Comment