चर्च ऑफ़ क्राइस्ट इन इंडिया में प्रार्थना का आयोजन
कानपुर, यीशु का जन्मदिन जिसको बड़ा दिन भी कहा जाता है इस दिन दुनिया का उद्धार करने के लिए सभी को उनके पापों से छुटकारा देने के लिए यीशु मसीह इस दुनिया में आए चर्च ऑफ कि क्राइस्ट इन इंडिया पांडू नगर चर्च में यीशु के जन्मदिन को धूमधाम से मनाया गया सुबह से ही प्रार्थना के लिए ईसाई समाज के लोग चर्च में इकट्ठा हुए प्रभु की लीला के बारे में व्याख्यान किए गए! चर्च ऑफ़ क्राइस्ट के चेयरमैन सैमुअल सिंह ने यीशु के जन्म का संदेश दिया! रीना सिंह डेनियल ने विशेष गीत गाए!
Post a Comment