ओहो मसीहा आया’,चरनी में देखो पैदा हुआ
कानपुर, द गुड शेपर्ड चर्च इन इंडिया के तत्वाधान में क्रिसमस पर्व का आयोजन द गुड शेपर्ड चर्च इन इंडिया,गूबा गार्डेन कल्यानपुर कानपुर में आयोजित किया गया । बिशप पंकज राज मलिक ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और प्रभु येशु मसीह के जन्म की शुभकामनाएँ दी। इस कार्यक्रम का आरंभ 'आया मसीह चरनी में तू गीत के द्वारा हुआ थे पैराडाइस एंजेल बैंड के द्वारा 'ओहो मसीहा आया’,चरनी में देखो पैदा हुआ है' गीत गाकर प्रभु की महिमा की गई सन्डे स्कूल ' के बच्चों ने लघु नाटिका के द्वारा येशु मसीह के जन्म का चित्रण किया व लड़कियों ने 'राजाओ के राजा का जन्मदिन' गीत पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया बिशप पंकज राज मालिक ने अपने सन्देश में बताया की प्रभु येशु मसीह ने इस संसार में मानव रूप में जन्म लिया सभी लोगों को प्रेम का सन्देश दिया, भूखों को भोजन कराया बीमारों को चंगाई दी और बच्चों से विशेष प्रेम किया। सेंटा क्लास ने आकर सबको उपहार दिए कार्यक्रम के उपरांत सभी भक्तजनों के लिए भोजन की भी व्यवस्था थी 'कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनुपमा मलिक, अनुराज मलिक, सागर मैसी, श्रेयराज, अभिमन्यु, सौरभ राज, रिक्की, आदित्य मनीष लॉरेंस, निशित भाई आदि उपस्थित थे।
Post a Comment