खरवार वार्षिक महोत्सव का आयोजन
कानपुर, खरवार समाज का वार्षिक महोत्सव बांके बिहारी गेस्ट हाउस मस्वानपुर में पदाधिकारियों के साथ बड़े धूमधाम से मनाया गया!खरवार समाज के लोगों ने अपनी शिरकत की समाजसेवी बुद्धिजीवियों का सम्मान किया गया मुख्य अतिथि के रूप में बनारस से एचडी प्रसाद पूर्व जिला महामंत्री एवं काशीनाथ जिला कोषाध्यक्ष पूर्ण चंद्र खरवार लखनऊ सचिवालय राघवेंद्र प्रसाद समाजसेवी बलिया से कार्यक्रम में सम्मानित किया गया! साथ ही साथ नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम में अपनी-अपनी प्रतिभाएं दिखाएं संस्था के 'अध्यक्ष विजय खरवार, उपाध्यक्ष शेषनाथ खरवार, महामंत्री ह्रदयशंकर खरवार एवं प्रचार-प्रसार मंत्री राजेश कुमार महतो, कोषाध्यक्ष दीनानाथ खरवार ने मुख्य अतिथियों के गले में माला पहना कर सम्मान किया और वही बच्चों ने मनमोहक नृत्य व गायन गाकर सभी युवा वर्गों एवं समस्त आए हुए !
Post a Comment