अधिकारीगण विभागीय योजनाओं/कार्यो के संचालन में गुणवत्ता की करते रहें सघन मॉनीटरिंग-सीडीओ - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

अधिकारीगण विभागीय योजनाओं/कार्यो के संचालन में गुणवत्ता की करते रहें सघन मॉनीटरिंग-सीडीओ

 


संत कबीर नगर  जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र की अध्यक्षता में जनपद के विकास एवं लाभार्थीपरक योजनाओं सहित कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, उद्योग विभाग, स्वास्थ्य, पंचायतीराज, लोक निर्माण आदि विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं में प्रगति की स्थिति एवं अन्य सम्बंधित विभागों द्वारा कराये जा रहें कार्याे में प्रगति से सम्बंधित समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई।समीक्षा बैठक में राज्य पोषण मिशन के अन्तर्गत स्वास्थ्य एवं पोषण के विभिन्न गतिविधियों के अनुश्रवण हेतु गठित जिला पोषण समिति की समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने आई0सी0डी0एस0 द्वारा कराये जा रहे बच्चों, महिलाओं एवं किशोरियों का स्वास्थ्य परीक्षण, खून की जांच एवं कुपोषण की स्थिति तथा उसमें सुधार आदि से सम्बंधित बिन्दुओं की समीक्षा के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी को जनपद की महिलाओं एवं किशोरियों में एनीमिया में सुधार लाने हेतु आवश्यक दवाओं एवं पोषक आहारों की उपलब्धता के साथ-साथ उचित खान-पान एवं दिनचर्या हेतु उनकी काउंसलिंग करने तथा कुपोषित बच्चों के सुधार में प्रगति के दृष्टिगत सघन मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिये।मुख्य विकास अधिकारी ने समीक्षा बैठक के दौरान सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों, खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उनके विभाग से सम्बंधित लाभार्थीपरक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं, निर्माण कार्यो के  क्रियान्वयन में गुणवत्ता एवं आच्छादन/प्रगति की समीक्षा स्वयं सम्बंधित क्षेत्रों/गॉवों में भ्रमण कर करना सुनिश्चित करें। मुख्य विकास अधिकारी ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिरूद्ध कुमार सिंह के साथ जनपद के जिला चिकित्सालय सहित सीएचसी/पीएचसी में चिकित्सकों एवं दवाओं की उपलब्धता, 108 व 102 एम्बुलेंस की स्थिति एवं पिकअप टाइम, आशाओं का भुगतान, टीकाकरण, आयुष्मान कार्ड, परिवार नियोजन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के निर्माण कार्य में प्रगति की गहन समीक्षा किया।  पंचायती राज विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने डीपीआरओ को सामुदायिक शौचालयों की संचालन व्यवस्था का रैण्डमली औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया तथा ग्राम पंचायतों में निर्मित ग्राम सचिवालय के क्रियाशील करने की दिशा में प्रगति का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में निर्मित सामुदायिक शौचालयों को क्रियाशील रखा जाए। औचक निरीक्षण के दौरान सामुदायिक शौचालयों में ताला बंद पाये जाने पर सम्बंधित ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिव के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही की जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी सहित सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन बन गये हैं उन्हें ग्राम सचिवालय के रूप में संचालित कराने सम्बंधित कार्यवाही करते हुए ग्राम पंचायत सचिवालय के रूप में क्रियाशील किया जाए।  

समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विभागवार समीक्षा करते हुए कृषि, सिचाई, किसान सम्मान निधि, जिला पूर्ति, मत्स्य पालन, उद्यान विभाग, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, पेयजल, नहरों की साफ-सफाई, कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्य, श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन, दुग्ध विकास, गन्ना विकास, व्यवसायिक शिक्षा, निराश्ररित गोबंशों का संरक्षण एवं टीकाकरण, आदि सहित कार्यो की गहन समीक्षा की गयी।इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अनिरूद्ध कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी सुदामा प्रसाद, उप जिलाधिकारी/अधि0अधि नगर पंचायत नवीन श्रीवास्तव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नागेन्द्र सिंह, मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ0 ओ0पी0 चतुर्वेदी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 संजय यादव, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, उप कृषि निदेशक लोकेन्द्र सिंह, जिला बेकिस शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी, अधि0अधि0 नलकूप लालचन्द, जिला कृषि अधिकारी पी0सी0 विश्वकर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी विजयश्री, जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ0 श्वेता त्रिपाठी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव शुक्ल, पीओ डूडा प्रेमेन्द्र सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी मो0 अब्बास, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज, खण्ड विकास अधिकारी एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहें।  


No comments