12 व 13 दिसम्बर को दरगाह पर दो रोज़ा उर्स-ए-हामिदी के साथ मदरसा मंज़र-ए-इस्लाम का दीक्षांत समारोह भी मनाया जाएगा
सेराज अहमद कुरैशी
बरेली, उत्तर प्रदेश आला हज़रत फ़ाज़िले बरेलवी के बड़े साहिबजादे हुज्जातुल इस्लाम हज़रत मुफ़्ती हामिद रज़ा खान साहब (हामिद मियां) का दो रोज़ा 82 वा उर्स-ए-हामिदी 12 व 13 दिसम्बर (पीर,मंगल) को दरगाह परिसर में मनाया जाएगा। साथ ही आला हज़रत द्वारा स्थापित मदरसा मंज़र-ए-इस्लाम का दीक्षांत समारोह (दस्तारबंदी) भी मनाया जाएगा। सभी कार्यक्रम दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खान साहब (सुब्हानी मियां) की सरपरस्ती व सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रज़ा क़ादरी (अहसन मियां) की सदारत में सम्पन्न होगें। उर्स में देश भर से अकीदतमंद शिरकत करेगें।
मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि सोमवार (पीर) को उर्स का आगाज़ बाद नमाज़-ए-फ़ज़्र रज़ा मस्जिद में कुरानख्वानी से होगा। दिन में नात-ओ-मनकबत का दौरे जारी रहेगा। बाद नमाज़-ए-ईशा रात 9 बजे सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन मियां की सदारत में ऑल इंडिया तहरीरी,तक़रीरी व मुशायरा का इनामी मुकाबला मदरसा के सदर मुफ़्ती आकिल रज़वी,वरिष्ठ मुफ़्ती मुफ़्ती सलीम नूरी बरेलवी,मुफ़्ती अफ़रोज़ आलम,मुफ़्ती अय्यूब,मुफ़्ती मोइनुद्दीन व मौलाना अख्तर हुसैन की निगरानी में शुरू होगा। जो देर रात तक जारी रहेगा। 13 दिसम्बर (मंगल):- सुबह 8 बजे खत्म बुखारी शरीफ कीमहफ़िल का आगाज़ होगा। मदरसे से फारिग सभी तलबा (छात्रों) को बुखारी शरीफ की आखिरी दर्स दी जाएगी। सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर मुफ़स्सिर आज़म मुफ़्ती इब्राहीम रज़ा खान साहब (जिलानी मियां) के कुल शरीफ की रस्म अदा की जाएगी। दिन में गुल पोशी व चादर पोशी का सिलसिला जारी रहेगा। मुख्य कार्यक्रम रात 9 बजे शुरू होगा। देश भर के नामवर उलेमा की तक़रीर होगी। रात 10 बजकर 35 मिनट पर हुज्जातुल इस्लाम के कुल शरीफ की रस्म अदा की जाएगी। इसके बाद मदरसा मंज़र-ए-इस्लाम का दीक्षांत समारोह (दस्तारबंदी) का जश्न शुरू होगा। मुफ़्ती,आलिम, हाफिज व कारी के कुल 168 तलबा (छात्रों) को दरगाह प्रमुख हज़रत सुब्हानी मियां व सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन मियां के हाथों डिग्रियां सौपकर दस्तारबंदी की जाएगी। इनामी मुकाबले में शामिल विजेताओं को इनाम तकसीम (वितरित) किये जायेगें।
उर्स की व्यवस्था को लेकर आज बैठक दरगाह पर हुई जिसमें मुख्य रूप से शाहिद नूरी,अजमल नूरी,परवेज़ नूरी,हाजी जावेद खान,औररंगज़ेब नूरी,ताहिर अल्वी,मंज़ूर रज़ा,आसिफ रज़ा,आलेनबी,मुजाहिद बेग,इशरत नूरी,तारिक सईद,शान रज़ा,सबलू अल्वी,अब्दुल माजिद,सय्यद एजाज़,सय्यद माजिद,इरशाद रज़ा, साजिद नूरी,नईम नूरी,अयान हुसैन,आसिफ नूरी,साकिब रज़ा,समी खान,अजमल रज़ा, मोहसिन रज़ा, सुहैल रज़ा,साद रज़ा,नफीस खान,शारिक बरकाती,हाजी अब्बास नूरी,काशिफ सुब्हानी आदि।
Post a Comment