एसडीएम सदर कोर्ट में प्रतिदिन मुकदमों का किया जाएगा निस्तारण ज्वाइंट मजिस्ट्रेट - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

एसडीएम सदर कोर्ट में प्रतिदिन मुकदमों का किया जाएगा निस्तारण ज्वाइंट मजिस्ट्रेट

 


सेराज अहमद कुरैशी 

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश एसडीएम कार्यालय में अधिवक्ता संघ पदाधिकारियों की पहली मुलाकात में  परस्पर सहयोग का दिया आश्वासन। आज बृहस्पतिवार को नवागत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर नेहा बंधु के साथ बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने शिष्टाचार मुलाकात के बाद हुई चर्चा के बाद आश्वस्त किया कि लंबे दिनों से एसडीएम कोर्ट का बहिष्कार समाप्त अब आपके साथ मिलजुल कर करेंगे। नवागत एसडीएम सदर /ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नेहा बंधु के साथ परस्पर सहयोग करते हुए वादकारियों के हित को ध्यान में रखते हुए आपसी सहयोग के साथ न्यायालय का कार्य प्रतिदिन चलता रहेगा जिससे न्यायालय का कार्य प्रभावित ना हो और न्यायोचित न्याय संगत न्याय वादकारियों को मिलता रहे जिससे एसडीएम कोर्ट में लंबित मुकदमों का समय वध तरीके से मुकदमों का निस्तारण हो सके।एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने  ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने अपना परिचय देते हुए सभी अधिवक्ताओं को अपेक्षित सहयोग करने का आश्वासन दिया। अधिवक्ताओं ने भी उन्हें पूर्ण सहयोग करने का वचन दिया।


No comments